10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्योहारों का थमा शोर तो चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर

त्योहारों का थमा शोर तो चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर

मुंगेर. दीपावली, काली व महापर्व छठ के बाद जिले में पर्व-त्योहारों का शोर पूरी तरह से थम गया है. इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार ने अब जोर पकड़ लिया है. एक ओर जहां विभिन्न प्रत्याशियों के पक्ष में उनके दल के बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया है, वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी और उनके समर्थक भी घर-घर दस्तक दे रहे हैं. जबकि चुनाव प्रचार वाहन शहर की सड़कों से लेकर गांव की गलियों में शोर मचा रही है. प्रथम चरण के लिए मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा मुंगेर से 11, जमालपुर से 15 व तारापुर से 13 कुल 39 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिसके लिए छह नवंबर को मतदान होगा. मात्र आठ दिन मतदान के लिए शेष रह गये हैं. 28 अक्तूबर को छठ महापर्व का त्योहार समाप्त होते ही प्रत्याशियों एवं उनके समर्थक जहां पसीना बहा रहे हैं. वहीं विभिन्न दलों के बड़े नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया. छठ महापर्व मंगलवार को संपन्न हुआ और एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की चुनावी सभा सदर प्रखंड के चरवाहा विद्यालय में संपन्न हुआ. जिसमें उन्होंने अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं बुधवार को एक बार पुन: देश के गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री सह भाजपा के वरीय नेता अमित शाह का मुंगेर आगमन होने जा रहा है. वे तारापुर विधानसभा के असरगंज में अपने प्रत्याशी सह राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि 31 अक्तूबर को नेता प्रतिपक्ष व राजद के वरीय नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मुंगेर सदर प्रखंड के चरवाहा विद्यालय सहित तीन स्थानों पर राजद व महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. इसके साथ ही दो नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी चुनावी दौरा है. हालांकि वे किस विधानसभा के किस स्थान पर सभा करेंगे, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी. लेकिन त्यौहार का मौसम खत्म होते ही चुनाव प्रचार तेज ह गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel