संग्रामपुर.
रोगी कल्याण समिति की बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दी गई. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अनीश रंजन ने की. जबकि प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सत्येंद्र कुमार ने शासी निकाय से संबंधित विभिन्न योजनाओं और प्रस्तावों को प्रस्तुत किया. जिस पर उपस्थित समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति प्रदान की. सदस्यों ने प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संसाधनों की व्यवस्था, दवा आपूर्ति की सख्त निगरानी, रोगियों की सुविधाओं में सुधार और अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने पर विशेष बल दिया. यह भी निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण और समय पर एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय. वहीं बीडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले और इसके लिए सभी विभागों काे आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना होगा. तभी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सकता है. उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए पारदर्शिता और तालमेल के साथ कार्य करें. मौके पर बैठक में जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, स्वास्थ्यकर्मी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

