– एमयू ने 20 अक्तूबर तक ही मंगा चुका है सीबीसीएस के एईसी, भीएसी तथा एसईसी विषयों के लिये शिक्षकों का आवेदन
मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय अपने सीबीसीएस के सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर चुका है. वहीं उक्त सत्र की कक्षाएं भी आरंभ हो चुकी है. इस बीच विश्वविद्यालय द्वारा सीबीसीएस के स्नातक सत्र में एईसी, भीएसी तथा एसईसी विषयों की पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर 20 अक्तूबर तक इस विषय को पढ़ाने वाले इच्छुक शिक्षकों से आवेदन भी मंगा लिया गया, लेकिन आवेदन आने के 16 दिन बाद भी एमयू न तो इन शिक्षकों के आवेदनों की स्क्रूटनी कर पाया है और न ही इन विषयों के लिये शिक्षकों को नियुक्त कर पाया है. जबकि इन शिक्षकों को रखा ही ऑनलाइन कक्षा संचालन के लिये गया है. वहीं विधान सभा चुनाव को लेकर कई कॉलेजों का अधिग्रहण होने से खुद विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों को ऑनलाइन कक्षा संचालित करने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि अक्तूबर माह में ही विश्वविद्यालय ने अपने सीबीसीएस स्नातक के एईसी, भीएसी तथा एईसी पाठ्यक्रम के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रति कक्षा भुगतान के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिये 20 अक्तूबर तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यार्थियों से 500 रूपये के शुल्क के साथ आवेदन मांगा गया. जिसके लिये आवेदन की प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी अबतक एमयू प्रबंधन इसके लिये प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी तक नहीं कर पाया है.नहीं हो रही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित
बता दें कि सीनेट बैठक के निर्णय के अनुसार ही विश्वविद्यालय द्वारा इन विषयों के लिये प्रति कक्षा के दर से शिक्षकों की नियुक्ति के लिये आवेदन मांगा गया. जिसमें इन शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की कक्षाएं ली जायेगी. साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर विद्यार्थियों को इन विषयों के बारे में बताया जायेगा. ऐसे में जब वर्तमान में विधान सभा चुनाव को लेकर कई कॉलेजों का अधिग्रहण हो चुका है और कई कॉलेजों में कक्षाएं संचालित नहीं होने के कारण खुद विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन कक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है. ऐसे में इन विषयों को पढ़ाने वाला ही कोई नहीं है. हद तो यह है कि अबतक खुद विश्वविद्यालय को इस बात की जानकारी पूर्ण रूप से नहीं है कि इन विषयों के लिये कितने आवेदन आये हैं.कहते हैं अधिकारी
पीआरओ डॉ सूरज कोनार ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद से दीपावली, छठ पूजा सहित अन्य पर्वों को लेकर अवकाश रहा. वहीं वर्तमान में विधान सभा चुनाव होने के कारण प्रक्रिया थोड़ी धीमी हुयी है. उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी कर इसकी प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

