21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित भारत युवा संसद 2025 को लेकर 16 मार्च तक आवेदन का समय

विकसित भारत युवा संसद 2025 को लेकर 16 मार्च तक आवेदन का समय

मुंगेर . युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित विकसित भारत युवा संसद 2025 मुंगेर विश्वविद्यालय में एनएसएस और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. जिसका विषय एक राष्ट्र एक चुनाव है. वहीं मुंगेर, खगडिया और जमुई जिला के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन जेआरएस कॉलेज में 17 और 18 मार्च को होगा. इसमें भाग लेने के लिये 18 से 25 वर्ष के युवा 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के पीआरओ डाॅ प्रियरंजन तिवारी ने बताया कि इस मेगा इवेंट के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च है. जिसमें 18 से 25 वर्ष के युवा को माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण के लिए 1 मिनट का वीडियो- विकसित भारत विषय पर अपलोड करना है. आयोजन के कोर कमेटी में प्रो. देवराज सुमन, चितरंजन मंडल, डा. मुनींद्र कुमार सिंह और डा. राजेश कुमार हैं. विश्वविद्यालय का ब्रांड एम्बेसडर आदर्श कुमार ने यूट्यूब विडियो के माध्यम से पंजीकरण की विधि की विस्तृत जानकारी दी है. जिसे कोई भी युवा देख सकते हैं. कार्यक्रम के संयोजक प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि 18 से 25 वर्ष के युवा को माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण के लिए 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना है. जिसका विषय विकसित भारत है. इसमें कुल 100 अंक के मूल्यांकन मानदंड के अनुसार सामग्री प्रासंगिकता (20), स्पष्टता और संरचना (15), मौखिक संचार और शारीरिक भाषा (25), नवाचार और रचनात्मकता (20), भाषा एवं प्रवाह (10) और समय का पालन (10) यदि किसी विशेष राउंड में दो या अधिक अभ्यर्थी समान अंक प्राप्त करते हैं तो उस विषय से संबंधित एक सहज प्रश्न पूछा जाएगा. जिसका त्वरित, कुशल और प्रासंगिक उत्तर दिया जाएगा. जिसका मूल्यांकन 10 अंकों में से किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel