जिलाधिकारी के जनता दरबार में फरियादियों की लगी भीड़
मुंगेर. जिलाधिकारी के जनता दरबार में फरियादियों को मिल रहे न्याय के कारण फरियादियों की भीड़ बढ़ने लगी है. शुक्रवार को भी जिलाधिकारी निखिल धनराज ने संवाद कक्ष में जनशिकायतों की सुनवाई की. कुल 25 लोगों ने अपनी समस्या रखी और न्याय की गुहार लगायी. डीएम ने आवेदक के सामने की संबंधित अधिकारियों को मोबाइल पर कॉल कर जांच कर नियमानुसार समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया.जनता दरबार में नयागांव जमालपुर निवासी राधा देवी ने अपने पड़ोसी पर उनके निजी रास्ते तथा नाली को जबरन बंद करने की शिकायत की, जबकि हवेली खड़गपुर प्रखंड के लोहची निवासी आशा देवी ने शिकायत किया कि वह कन्या मध्य विद्यालय में खाना बनाने का कार्य करती है. हाल ही में वह बीमार पड़ी और बीमारी ठीक होने के बाद जब कार्य करने गयी तो उन्हें कार्य करने नहीं दिया गया. उसने कहा कि अब तक एक साल का बकाया मानदेय का भी भुगतान नहीं किया.
रेणु देवी ने नगर निगम से सेवानिवृत अपने पति विनोद कुमार को षष्टम वेतन के बकाए राशि भुगतान कराने की शिकायत की, तो जमालपुर निवासी शशि भूषण कुमार ने वर्ष 2023 में सर्किट हाउस में सीसीटीवी अधिष्ठापन कार्य करने के पश्चात अब तक उनके खर्च का भुगतान नहीं करने की शिकायत की. संदलपुर निवासी ऋषिदेव कुमार ने मेडिकल काॅलेज निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा के भुगतान कराने की मांग की. तोपखाना बाजार निवासी रामजी पासवान सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि तोपखाना बाजार स्थित आबकारी गोदाम के पास बन रहे यातायात थाना के भवन से होकर ही उनलोगों के आवागमन का रास्ता है, जिसे भवन निर्माण के दौरान अब बंद किया जा रहा है. ग्रामीणों ने रास्ता दिलाने की मांग की. महमदा पाटम निवासी धनंजय कुमार ने एनएचएआइ द्वारा उनके अधिग्रहित भूमि को वापस दिलाने की मांग की. जिलाधिकारी ने सभी मामलों की सुनवाई करते हुए तत्काल संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

