जीविका समिति की वार्षिक आमसभा संपन्न
संग्रामपुर. संग्रामपुर प्रखंड स्थित सर्वश्रेष्ठ जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा शुक्रवार को आयोजित की गयी. जिसका शुभारंभ प्रखंड परियोजना प्रबंधक निर्भय कुमार तथा संकुल संघ अध्यक्ष अंजली देवी, सचिव रीना देवी और कोषाध्यक्ष कंचन देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.आमसभा में क्षेत्रीय समन्वयक विपिन कुमार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने समिति की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि जीविका ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. समिति ने सामूहिक प्रयासों से आयवृद्धि और सामाजिक सशक्तिकरण में सराहनीय सफलता प्राप्त की है. बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विस्तृत कार्य योजना भी प्रस्तुत की गयी. इसमें संकुल संघ की दीदियों को सामूहिक उद्यम से जोड़ने और संगठन को और सुदृढ़ करने पर विशेष बल देने की बात कही गयी. परियोजना प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बाजार से सीधा जुड़ा और उत्पादन आधारित प्रशिक्षण को और बढ़ावा दिया जाएगा. आमसभा में महिलाओं ने जीविका से जुड़े अनुभव साझा किया और आगामी योजनाओं में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया. मौके पर विभूति मंडल, रजनी कुमारी, अमित राज, प्रेमलता आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

