21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौनिहालों का भविष्य संवारेगी आंगनबाड़ी सेविकाएं

संग्रामपुर प्रखंड के आंबेडकर भवन में मिला तीन दिवसीय प्रशिक्षण

संग्रामपुर. समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सक्षम आंगनबाड़ी पोषण योजना के तहत नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण, नवचेतना व आधारशिला जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गयी.

संग्रामपुर प्रखंड के आंबेडकर भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सक्षम आंगनबाड़ी पोषण योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. इस प्रशिक्षण में सेविकाओं को नवचेतना और आधारशिला जैसे दो महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया गया. इसमें 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा को अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने पर विशेष जोर दिया गया. सीडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि सेविकाएं बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और पोषण सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इसलिए सेविकाओं को बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य, संतुलित आहार, वजन मापन, वृद्धि निगरानी और अन्य वैज्ञानिक पहलुओं की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही बच्चों के विकास के लिए खेल सामग्री भी उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी. कार्यक्रम के अंत में सभी सेविकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सीओ निशीथ नंदन, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्वयक, डाटा ऑपरेटर व आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं.

पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत मिला प्रशिक्षण

असरगंज. पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय के समीप आयोजित आंगनबाड़ी सेविकाओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया. अंतिम दिन प्रशिक्षक सौरभ कुमार एवं महिला सुपरवाइजर आभा सिंह ने सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया. इससे पूर्व प्रार्थना एवं बाल गीत के साथ प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया. मौके पर दिव्यांग बच्चों के समावेशन के अधिकार स्क्रीनिंग एवं रेफरल पर चर्चा की गयी. वहीं नवचेतना जन्म से 3 वर्ष आयु वाले वर्ग के बच्चों के लिए प्रारंभिक उत्प्रेरण गतिविधियां, बच्चों के उत्तरदायी, पालन पोषण का महत्व, परवरिश, बच्चों को सीखने का मूल्यांकन एवं सीखने का प्रतिफल, कहानी सुनाने के तरीके का अभ्यास एवं प्ले भी कराया गया. अंत में दहेज गीत के साथ प्रशिक्षण का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel