मुंगेर. जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पूरबसराय में मंगलवार को राष्ट्रीय आविष्कार व विज्ञान नवाचार प्रतियोगिता का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) आनंद वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों व शिक्षकों से वैज्ञानिक सोच विकसित करने तथा पढ़ाई के साथ नवाचार में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया. कार्यक्रम संयोजक पंकज रंजन व कृष्ण मुरारी ने विषय प्रवेश कराते हुए सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों व अतिथियों का स्वागत किया. गुणवत्ता संभाग प्रभारी हुलास राम तथा शिक्षा संभाग प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने भी अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दी. प्रतियोगिता का विषय विकसित भारत के लिए विज्ञान नवाचार की संभावनाएं, कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा क्वांटम युग की आगाज-संभावनाएं व चुनौतियां थी. प्रतियोगिता का आयोजन दो स्तरों पर किया गया, जिसमें कक्षा छह से आठ तथा कक्षा नौ से 12 के बीच प्रतियोगिता हुई. इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता के तहत विकसित भारत के लिए विज्ञान नवाचार की संभावनाएं विषय में कक्षा छठी से आठवीं वर्ग समूह के लिए जमालपुर से आठवीं की छात्रा अनन्या शर्मा और 9वीं से 12वीं वर्ग समूह में केआरएस धरहरा के अंकित कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया. कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय पर कक्षा छठी से आठवीं वर्ग में धरहरा की गीतांजलि कुमारी और टेटियाबंबर की करिश्मा कुमारी तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं वर्ग में मुफस्सिल क्षेत्र की स्वाति कुमारी और टेटियाबंबर के जिगर कुमार ने पहला स्थान हासिल किया. इसी प्रकार क्वांटम युग की आगाज-संभावनाएं व चुनौतियां विषय में कक्षा छह से आठ वर्ग समूह में जनता उच्च विद्यालय, सदर की अमृता सेन तथा उच्च विद्यालय, टेटियाबंबर की सोनपरी, कक्षा नौवीं से बारहवीं वर्ग समूह में सुधांशु कुमार व सुरुचि कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया. निर्णायक मंडल में मधुमिता, विशाल कुमार, संजय कुमार और नीलकमल सिंह शामिल थे. अंत में डीईओ कुणाल गौरव ने सभी चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

