मुंगेर में 14 दिसंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान मुंगेर. जिले में 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली. रैली को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रईस, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन व जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली में मुंगेर और जमालपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ता शामिल रहीं. प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए 14 से 18 दिसंबर तक अभियान चलेगा. इस दौरान छूटे हुए बच्चों को 20 दिसंबर को पोलियो की खुराक दी जायेगी. डीडीपीएम फैजान आलम अशरफी ने बताया कि अभियान के लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और एएनएम को मिलाकर कुल 670 टीमों का गठन किया गया है. इनमें 571 डोर-टू-डोर टीम, 65 ट्रांजिट टीम (ईंट भट्ठा, बथान आदि स्थलों के लिए), 21 मोबाइल टीम और 65 वन-मैन टीम शामिल हैं, जो विद्यालयों तथा अन्य स्थानों पर मौजूद बच्चों को टीका देंगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025 का यह पहला पोलियो टीकाकरण अभियान है. इससे पहले नवंबर 2024 में पिछला दौर संपन्न हुआ था. इस अभियान में जिले के लगभग 1.80 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

