23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में अमित व राज की जोड़ी हुई विजयी

बिहार पुलिस सप्ताह पर बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

बिहार पुलिस सप्ताह पर बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हवेली खड़गपुर. बिहार पुलिस सप्ताह पर नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में खड़गपुर पुलिस की ओर से बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अमित कुमार और राज की जोड़ी विजेता रही. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन खड़गपुर थाना के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, रेखा सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश चंद्र सिन्हा, शिव प्रकाश और रजनीश झा ने फीता काटकर किया. पहले मुकाबले में खड़गपुर थाना के पुलिसकर्मी अर्जुन और नवीन का मुकाबला अमित और राज से हुआ. जिसमें अमित और राज की जोड़ी ने दोनों सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं इंस्पेक्टर अरविंद कुमार एवं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की जोड़ी का मुकाबला मुख्य पार्षद प्रभु शंकर और पत्रकार दुर्गेश सिंह की जोड़ी के बीच हुआ. जिसमें इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष की जोड़ी दोनों सेट जीतकर फाइनल में पहुंची. फाइनल में अमित व राज की जोड़ी ने इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष की जोड़ी को 21-11 और 21-18 से पराजित कर विजेता बनी. विजेता और उपविजेता टीम को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया. जबकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर मनोज कुमार रघु, संजीव कुमार, डा. अशोक केशरी, सुधीर गुप्ता, रौनक सिंघानिया, राजीव रंजन, रामखेलावन स्वर्णकार, आशीष आनंद, रजनीश झा, संजीव कुमार, लक्ष्मी, तनिषा, सुभाष झा, विवेक केशरी, अजीत पाल, गौतम पाल सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें