जमालपुर. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर जमालपुर ब्रांच के रनिंग कर्मचारी का स्टेशन समीप क्रू बुकिंग लॉबी में मंगलवार से 48 घंटे का सामूहिक उपवास आरंभ हो गया. अध्यक्षता ब्रांच सेक्रेटरी कामरेड प्रेम प्रकाश ने की. उन्होंने बताया कि अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक उपवास आरंभ किया है. उनकी मांगों में 1 जनवरी 2024 से ट्रैवलिंग एलाउंस के सापेक्ष माइलेज की दरों में 25 % वृद्धि करने, किलोमीटर भत्ता के 70 % भाग को आयकर से मुक्त करने, एनपीएस और यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने तथा 36 घंटे में मुख्यालय वापस किए जाने के साथ ही आवधिक विश्राम की मांग शामिल है. इसके अतिरिक्त नौ घंटे से ज्यादा ड्यूटी लेना बंद किया जाए एवं दो रात्रि से ज्यादा लगातार ड्यूटी नहीं लिया जाए. इसके अतिरिक्त साइको फेल लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट का 30 % एवं 55 % वेतन भाग कटौती का आदेश रद्द किया जाए. असिस्टेंट लोको पायलट से कपलिंग करवाना एवं हैंडब्रेक कसवाना बंद किया जाए. साथ ही असिस्टेंट लोको पायलट को भी रिस्क अलाउंस दिया जाए. शाखा सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारी के अधिकारों का हनन कर रही है. यदि हमारी मांगों की पूर्ति नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रेलकर्मी अपनी ड्यूटी करते हुए क्रमिक रूप से उपवास पर बैठेंगे. जिनकी ड्यूटी होगी, वह ड्यूटी करेंगे और वहां से वापस आकर उपवास पर बैठेंगे. मौके पर शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, कौशल कुमार, प्रमोद कुमार, त्रिवेणी कुमार, नवीन कुमार, आरआर सिन्हा, अशोक कुमार पासवान, विश्वजीत भारती, प्रीतम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

