9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिनों बाद लोगों को हुए सूर्य देवता के दर्शन, न्यूनतम तापमान में गिरावट, गुलाबी ठंड शुरू

देश के दक्षिणी तटीय इलाके में आये मोंथा चक्रवात का असर चार दिन बाद रविवार को समाप्त हो गया.

मोंथा चक्रवात का असर समाप्त, खिली धूप ने दी राहत

मुंगेर. देश के दक्षिणी तटीय इलाके में आये मोंथा चक्रवात का असर चार दिन बाद रविवार को समाप्त हो गया. रविवार को जहां तीन दिन बाद लोगों को खुली धूप ने राहत दी. वहीं लगातार तीन दिनों तक हुई हल्की और रुक-रुक कर बारिश ने मुंगेर के न्यूनतम तापमान को लगभग तीन डिग्री तक कम कर दिया है. जिसके बाद अब गुलाबी ठंड भी आरंभ हो गयी है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों में जहां अधिकतम तापमान गिरेगा, वहीं न्यूनतम तापमान में भी कमी आयेगी.

तीन दिनों बाद खिली धूप ने दी राहत

मोंथा चक्रवात के कारण बुधवार की देर शाम से बदले मुंगेर के मौसम और गुरुवार से आरंभ हल्की बारिश के बाद रविवार को खिली धूप ने लोगों को राहत दी. हालांकि रविवार की सुबह भी जहां धूप के बाद कुछ देर के लिए आसमान में बादल छाये रहे. वहीं पूरे दिन बादल के कारण धूप की लुकाछिपी चलती रही. वहीं रविवार को बाजार में भी रौनक देखने को मिली. हालांकि त्योहार समाप्त होने के कारण बाजार में व्यवसायियों के लिए अभी डल सीजन चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद रविवार को सब्जी व फल की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली. वहीं रविवार होने और तीन बाद धूप निकलने के कारण शहर के पार्क में भी लोगों की भीड़ दिखी, जहां लोग अपने परिवार के साथ छुट्टी का आनंद उठाते दिखे.

तीन डिग्री तक लुड़का न्यूनतम तापमान

लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद शहर का न्यूनतम तापमान जहां तीन डिग्री तक गिर गया है, वहीं तापमान कम होने के साथ गुलाबी ठंड भी शुरू हो गयी है. रविवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री से तीन डिग्री कम होकर 18 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे शाम होते ही लोगों को हल्की गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा. इधर मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक जहां न्यूनतम तापमान में कमी आयेगी, वहीं ठंड भी बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान जहां 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel