18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संबद्ध कॉलेज के शिक्षक आज देंगे धरना

बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मुंगेर विवि इकाई द्वारा मंगलवार को मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया जायेगा

मुंगेर.

बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मुंगेर विवि इकाई द्वारा मंगलवार को मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया जायेगा. मुंगेर इकाई के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कुलपति को पत्र लिखकर आंदोलन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह धरना विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में आयोजित किया जा रहा है. जबतक मांगों की ओर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीरता नहीं दिखाता, तबतक महासंघ अपनी आवाज उठाता रहेगा.

बीसीए की परीक्षा में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर.

एमयू द्वारा बीसीए सेमेस्टर-1,3 और 5 की परीक्षा 8 जुलाई से ली जा रही है. जिसके छठे दिन की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 132 परीक्षार्थियों में 130 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली में बीसीए सेमेस्टर-3 के कंप्यूटर आर्गेनाइजेशन एंड आर्किटेक्चर विषय की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 79 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुये. जबकि दूसरी पाली में एईसीसी-1 पेपर की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 53 परीक्षार्थियों में 51 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

बीबीए व बायोटेक परीक्षा में सभी परीक्षार्थी शामिल

मुंगेर. एमयू द्वारा बीबीए पार्ट-1 व 3 व बायोटेक पार्ट-1 की परीक्षा 8 जुलाई से आरडी कॉलेज, शेखपुरा केंद्र पर ली जा रही है. जिसके अंतिम दिन की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में हुयी. जिसमें बीबीए व बायोटेक के कुल चार परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुये. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में बीबीए पार्ट-1 के फाइनेंसियल अकाउंटिग विषय की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 2 परीक्षार्थियों सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में बायोटेक के इनवाइरोमेंटल बायोटेक्नोलॉजी विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 2 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel