17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 68 छठ घाटों को जिला प्रशासन ने किया खतरनाक घोषित

पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण इस बार मुंगेर में गंगा घाटों की स्थिति बेहद ही खराब है.

मुंगेर. पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण इस बार मुंगेर में गंगा घाटों की स्थिति बेहद ही खराब है. दलदल व गहराई (कछार) होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने अंचलाधिकारी से उपलब्ध करायी गयी रिपोर्ट के आधार पर मुंगेर जिले के 68 छठ घाटों को खतरनाक घोषित किया है. मुंगेर सदर अनुमंडल के चार प्रखंड के 35 गंगा घाट भी शामिल हैं, जिसमें धरहरा प्रखंड के 15, मुंगेर सदर के 9, जमालपुर के 6 और बरियारपुर प्रखंड के 5 घाट शामिल हैं. जिलाधिकारी निखिल धनराज ने छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं से खतरनाक घोषित घाटों के बदले उस क्षेत्र के लोग अपने-अपने घरों व सुरक्षित स्थलों पर छठ महापर्व मनाने की अपील की. साथ ही गंगा घाटों पर आतिशबाजी नहीं करने की भी अपील की.

इन गंगा घाटों को किया गया है खतरनाक घोषित

मुंगेर सदर अंचल

मनियारचक घाट, महेशपुर घाट, सीताकुंड डीह घाट, हेरुदियारा घाट, कंकड़ घाट, शिवनगर घाट, दुमंठा घाट, सतीचौड़ा घाट, लल्लू पोखर घाट

बरियारपुर

एकाशी टोला घाट, बंगाली टोला घाट, मंडल टोला घोरघट घाट, रघुनाथपुर घाट एवं काला मंडल टोला घाट

जमालपुर

पड़हम पंचायत के हथियार घाट, शिवरामपुर टोला घाट, सिंघिया पंचायत के महमदपुर घाट, इंद्ररूख पश्चिमी पंचायत के काली स्थान हेरूदियारा गंगा घाट किनारे, फरदा पूर्वी टोला गंगा घाट किनारे एवं डकरा सतखजुरिया घाट गंगा किनारे

धरहरा

शिवकुंड पंचायत के कुर्मी टोला घाट, पासवान टोला घाट, निषाद टोला शिवकुंड घाट, कहार टोला शिवकुंड घाट, हेमजापुर पंचायत के हेमजापुर तिरासी टोला घाट, मिर्जाचक घाट, छोटी लगमा हरिजन टोला घाट, रामनगर छोटी लगमा घाट, हेमजपुर चांद टोला घाट, बाहचौकी पंचायत के सुंदरपुर ठाकुरबाड़ी घाट, भगवती स्थान गंगा घाट बाहाचौकी, फुलबाड़ी टोला घाट बाहाचौकी, दास टोला गंगा घाट, इंद्रदेव सिंह घर के निकट वाला घाट, दुर्गापुरा एवं छठ मंदिर गंगा घाट बाहाचौकी

खड़गपुर व तारापुर अनुमंडल के खतरनाक घाटों पर नहीं जाने की अपील

मुंगेर. खड़गपुर एवं तारापुर अनुमंडल के कई घाटों को जिला प्रशासन ने खतरनाक घोषित किया है. खड़गपुर अनुमंडल के टेटियाबंबर प्रखंड के राजारानी तालाब बनगामा, धाय पोखर, देवघरा पोवार, कठनी तालाब, हवेली खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद तालाब, बसंती तालाब शामपुर को घोषित किया गया, जबकि तारापुर प्रखंड के रामपुर विषय पोखर, कमरगामा पोखर, शिवगंगा पोखर रणगांव, धोबई पोखर, सतेहरा पोखर, हरपुर पोखर, देवगांव पोखर, चिंतामणी पोखर, धोबिया पोखर, फजेलीगंज पोखर, मानिकपुर कसबा पोखर, खानपुर पोखर तथा असरगंज प्रखंड के चौधरी पोखर सजुआ, दाहा पोखर, तड़बन्ना पोखर मासूमगंज, बड़ी पोखर पनसांय, चौधरी पोखर चाफा, जलालाबाद दुर्गा स्थान पोख, चन्द्रपुरा पोखर, नवगाई पोखर को खतरनाक छठ घाट घोषित किया गया है.

घाटों पर लगे बैरिकेडिंग को नहीं करें पार

मुंगेर. जिला प्रशासन से जनता के नाम एक अपील जारी की गयी है, जिसमें कहा गया कि वर्तमान में गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. सभी एसडीओ प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार निरीक्षण के क्रम में कई घाट खतरनाक प्रतीत हुए है. इसलिए लोगों से सुरक्षित छठ पर्व मनाने की अपील की गयी. आम जनता से सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से यथा संभव अपने-अपने घरों व सुरक्षित स्थालों पर छठ महापर्व मनाने की अपील की गयी. वहीं घाटों पर लगे बैरिकेडिंग को पार न करें, खतरनाक घाटों की ओर या गहरे पानी में न जाए, छठ पूजा क्षेत्र में आतिशबाजी नहीं करें. वृद्धजनों, दिव्यांगजनों को पता व मोबाइल नंबर लिख कर दे, छोटे बच्चों के जेबों एवं गले के लॉकेट में घर का पता व मोबाइल नंबर अवश्य रखे. साथ ही घाटों को स्वच्छ रखने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, छठ पूजा सुरक्षित घाटों पर करें, प्रशासनिक निर्देशों का पालन करे, अफवाह न फैलाएं और न ही उस पर विश्वास करें, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अधिकृत पदाधिकारी व स्वयं सेवकों से संपर्क करें, अगर आवश्यक हो तो हेल्प लाइन नंबरों पर बात करें. डीएम ने कहा कि पर्व के दौरान किसी तरह की आपात स्थिति होने पर श्रद्धालु टोल फ्री नंबर 7070290170 या जिला आपातकालीन संचालन केंद्र मुंगेर के संपर्क नंबर 06344-299961 या मोबाइल नंबर 9122765702 अथवा राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 0612-2294204/205 पर सूचना दे सकते हैं.

जिलाधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिये जरूरी निर्देश

मुंगेर. 27 व 28 अक्तूबर को होने वाले छठ महापर्व को भक्तिमय माहौल में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संपन्न कराने को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज ने कष्टहरणी घाट, जेल घाट, बबुआ घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने छठ घाटों पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर बिजली, पानी, सफाई, चेंजिंग रूम समुचित व्यवस्था करें. श्रद्धालुओं के लिए सभी घाटों पर मिट्टी भराई एवं गीले स्थानों पर सैंड बैग की व्यवस्था सुनिश्चित करायें. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि कई जगह गंगा घाटों पर जलस्तर अधिक रहने से घाट खतरनाक हो गये हैं. ऐसे खतरनाक घाटों पर नहीं जाएं एवं सुरक्षा के दृष्टिगत घरों व सुरक्षित स्थानों पर छठ पर्व मनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel