हवेली खड़गपुर. बिहार पुलिस सप्ताह पर गुरुवार को नगर के आरएसके उच्च विद्यालय के मैदान पर पुलिस प्रशासन बनाम नागरिक इलेवन के बीच प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला गया. इस शानदार मुकाबले में पुलिस प्रशासन ने नागरिक इलेवन को 43 रनों से पराजित कर चमचमाती ट्राॅफी पर कब्जा जमाया. खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा और मुख्य पार्षद प्रभु शंकर के संयोजन में आयोजित क्रिकेट मैच में पुलिस प्रशासन के कप्तान इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन बनाये. टीम की ओर से नवीन ने 21 रन, रोहन पांडे ने 18 एवं रंजन ने 14 रनों का योगदान किया. वहीं नागरिक इलेवन की ओर से गेंदबाजी में बिपिन खिरहरी और अभिषेक ने 3-3 विकेट चटकाए. जवाब में उतरी नागरिक इलेवन की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 55 रन ही बना सकी. टीम की ओर से सोनू ने 4 छक्के लगाकर 24 रन बनाये. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से नवीन और रंजन ने 3-3 विकेट चटकाए. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुलिस प्रशासन के नवीन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. विजेता और उपविजेता टीम को रेखा सिंह, शंभू केशरी, रजनीश झा, इनाम हसन, शिवप्रकाश, राकेश चंद्र सिन्हा ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया. मैच का आंखों देखा हाल गजनफर अली खान और गोरेलाल मंडल सुना रहे थे. स्कोरिंग पंकज यादव कर रहे थे. अंपायर की भूमिका में विष्णु थे. मौके पर खुर्शीद आलम, अनवर, अमित कुमार सहित खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे.
छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने का दिया गया टिप्स
मुंगेर/ टेटियाबंबर. पुलिस सप्ताह के तहत गुरुवार को प्रखंड के प्लस टू जगन्नाथ उच्च विद्यालय एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय टेटियाबंबर के छात्रों को साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण एवं सड़क दुर्घटना से कैसे बचे इसकी जानकारी दी गयी. टेटियाबंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने कहा कि आज ज्यादा मामले साइबर क्राइम के आ रहे हैं. उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं इसके बारे में छात्रों को जागरूक किया. वहीं नशा मुक्ति के संदर्भ में बताया कि नशा संपूर्ण घर को नष्ट कर देती है. इसलिए सरकार ने शराबबंदी कर ठोस कदम उठाया है. महिलाओं को उनके कार्यों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आज हर जगह महिलाओं की उपस्थिति बनी है. पुलिस हो या शिक्षा व अस्पताल, हर मामले में महिलाएं पुरुष से कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रही है. उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की अपील की और कहा कि महिलाओं के सहयोग के लिए महिला हेल्पलाइन की व्यवस्था प्रत्येक थानों में की गई है. अगर महिला को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वे नि:सकोच होकर अपनी समस्या रख सकते हैं. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार, एएसआइ श्रीकांत कुमार, सुनील कुमार, अशर्फी कुमार, दिनेश राम सहित पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है