RBI Repo Rate : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आम जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाला है. आने वाले समय में होम लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि इंट्रेस्ट रेट में कटौती की संभावना जताई जा रही है. अगर RBI यह फैसला करता है, तो यह न सिर्फ घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि रियल एस्टेट सेक्टर को भी नई रफ्तार मिल सकती है. आइए, जानते हैं कि इस संभावित फैसले के पीछे की वजहें क्या हैं और इसका आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा.
होम लोन में आएगी गिरावट
4-6 जून के बीच आरबीआई कि मौद्रिक नीति समिति बैठक में रेपो रेट में कटौती करने का फैसला लिया जा सकता है. रेपो रेट वह रेट है, जिस पर आरबीआई देश के बैंकों को लोन देता है. इसकी कटौती होने पर आम आदमी का होम लोन और कार लोन सस्ता हो सकता है. इसके साथ ही, रियल एस्टेट सेक्टर में भी रफ्तार देखने को मिल सकती है.
आरबीआई के इस फैसले के पीछे क्या है वजह
एसबीआई सिक्युरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट सनी अग्रवाल के अनुसार, सारे फैक्टर रेपो रेट में कटौती की ओर इशारा कर रहे हैं. महंगाई आरबीआई के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप है और जीडीपी ग्रोथ भी स्थिर है. आरबीआई के गवर्नर ने पिछली बार मौद्रिक नीति समिति की बैठक में बताया था कि महंगाई निर्धारित लक्ष्य पर रहने से रेपो रेट में और भी गिरावट आ सकती है.
साल के अंत तक इतना घाट सकता है रेट
लोगों को दिवाली का तोहफा देते हुए अक्टूबर तक आरबीआई रेपो रेट में 0.75% की कटौती होने की संभावना है. अभी 6% पर चल रहा रेपो रेट की अक्टूबर 2025 तक घटकर 5.25% पर आने की संभावना है. इसके साथ ही, रेपो रेट में इस साल के अंत तक 1% या 100 बेसिस पॉइंट तक कटौती हो सकती है. इसके बाद यह 5% पर आ जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.