33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Defense Stocks Rally: डिफेंस कंपनियों के शेयर में उछाल जारी, पारस डिफेंस में 18.90% की तेजी

Defense Stocks Rally: ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. पारस डिफेंस, HAL, BEL, BDL सहित कई कंपनियों के शेयर चढ़े. पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई से डिफेंस सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है.

Defense Stocks Rally: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सैन्य कार्रवाई के बाद से डिफेंस कंपनियों के शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गई. शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भले ही गिरावट रही हो, लेकिन डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली. खासतौर पर पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का शेयर 18.90% की छलांग लगाकर निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है.

इन डिफेंस कंपनियों के शेयरों में भी उछाल

इसके अलावा, अन्य प्रमुख डिफेंस कंपनियों के शेयरों में भी उल्लेखनीय तेजी रही.

  • डाटा पैटर्न्स: 9.25% की वृद्धि
  • एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स: 7.10% की तेजी
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL): 5.40% का उछाल
  • मिश्र धातु निगम (MIDHANI): 4.63% की तेजी
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL): 3.87% की बढ़त
  • भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL): 1.95% का लाभ
  • ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशन: 2% की बढ़त

ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई

डिफेंस सेक्टर में यह तेजी तब से जारी है, जब भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 भारतीयों की जान गई थी. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी कार्रवाइयों से भारत की सैन्य तैयारी और आत्मनिर्भर रक्षा उपकरणों की मांग में इजाफा होगा, जिससे डिफेंस सेक्टर में लिस्टेड कंपनियों को बड़ा फायदा मिलेगा.

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बावजूद डिफेंस शेयर चमके

जहां शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स में 200.15 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 82,330.59 पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी भी 42.30 अंक गिरकर 25,019.80 पर बंद हुआ. लेकिन इसके विपरीत, डिफेंस कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया.

इसे भी पढ़ें: रांची की साक्षी ने फोर्ब्स अंडर-30 में मारी धमाकेदर एंट्री, बताती है पैसे कमाने का गुर

निवेशकों की रुचि बनी रहने की उम्मीद

विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में सरकार द्वारा रक्षा क्षेत्र में अधिक निवेश और आत्मनिर्भर भारत अभियान से इन कंपनियों के शेयरों में और तेजी देखी जा सकती है. ऐसे में डिफेंस स्टॉक्स निवेशकों के लिए एक मजबूत और सुरक्षित विकल्प के रूप में उभर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: ब्रह्मोस की रफ्तार से बढ़ गया सोने का दाम, रॉकेट बन गई चांदी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel