27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्मोस की रफ्तार से बढ़ गया सोने का दाम, रॉकेट बन गई चांदी

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,400 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची. त्योहारी मांग, निवेशकों की रुचि और वैश्विक अस्थिरता के बीच सोने-चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट जारी है.

Gold Price Today: शादी के सीजन में सोने की खरीद करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. वह यह कि देश में सोने की कीमत एक ही दिन में ब्रह्मोस मिसाइल जैसी रफ्तार में बढ़ गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ (IBJA) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में तेजी देखी गई. आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली के चलते सोना 1,400 रुपये महंगा होकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

सोने की नई कीमतें

आईबीजेए के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,400 रुपये की बढ़त के साथ 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5% शुद्धता वाला सोना 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया. गुरुवार को ये कीमतें क्रमशः 95,050 रुपये और 94,600 रुपये थीं. यह बढ़ोतरी त्योहारी मांग और निवेशकों की बढ़ती रुचि का संकेत देती है.

चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी उछाल दर्ज किया गया. शुक्रवार को चांदी 1,000 रुपये महंगी होकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि पिछले सत्र में यह 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी. औद्योगिक मांग और निवेशकों की रुचि इसकी मुख्य वजह रही.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट

हालांकि, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 50.85 डॉलर यानी 1.57% गिरकर 3,189.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के बीच संभावित व्यापार समझौतों ने बाजार को अस्थिर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: ट्रेड एग्रीमेंट से शराब कारोबारियों में हड़कंप, सता रहा नुकसान का खौफ

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में तुरंत कोई कटौती नहीं किए जाने से सोने की खरीदारी सीमित रही. वहीं, कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा कि बाजार अब अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़ों और फेड की अगली नीति की दिशा का इंतजार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: रांची की साक्षी ने फोर्ब्स अंडर-30 में मारी धमाकेदर एंट्री, बताती है पैसे कमाने का गुर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel