मुंगेर.
अतिक्रमण से जूझ रहे मुंगेर शहर की सड़कों को मुक्त कराने को लेकर सोमवार को नगर निगम की ओर से सोमवार की शाम अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. पहले दिन एक नंबर ट्रैफिक के आसपास से कई ट्रैक्टर बांस-बल्ला व अन्य समानों को जब्त किया गया. हालांकि निगम ने दावा किया कि मंगलवार से अभियान सख्ती के साथ चलेगा और समान जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी वसूल किया जायेगा. निगम के इस अभियान से फुटपाथी दुकानदारों के साथ ही ठेला दुकानदार व अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया. उपनगर आयुक्त नसीम उद्दीन खान के नेतृत्व में सिटी मैनेजर नवनीत कुमार, लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, पिन्टू कुमार, अतिक्रमण प्रभारी दिनेश यादव, रोड जमादार विश्वनाथ प्रसाद सहित पुलिस बल जवानों के साथ एक नंबर ट्रैफिक पर ट्रैक्टर और जेसीबी देख लेकर पहुंचे. सड़क पर ठेला लगाकर फल व सब्जी बेचने वाले तथा सड़क किनारे खंभा खुट्टा लगाकर छोटी-मोटी दुकान चलाने वाले फुटकर दुकान अपना-अपना सामान व ठेला हटाने लगे. बावजूद भारी मात्रा में बांस-बल्ला व अन्य समान जब्त किया गया. मजदूरों द्वारा जब्त कर समानों को ट्रैक्टर पर लोड ले जाया गया. एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक चले अभियान के बाद 15 फीट चौड़ी दिखने वाली सड़क कुछ देर के लिए 40 फीट चौड़ी दिखने लगी. लेकिन जैसे ही टीम लौटी वैसे ही पुन: फुटकर दुकानदारों व ठेला वालों ने फुटपाथ व सड़क पर कब्जा कर लिया.अतिक्रमण हटाने के लिए माइकिंग
अभियान का नेतृत्व कर रहे उपनगर आयुक्त नसीम उद्दीन खान ने बताया कि सोमवार की सुबह से ही निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए माइकिंग करा रहा है. शाम में अभियान चलाया गया और कुछ सामान जब्त किया गया है. पहले दिन किसी प्रकार का कोई जुर्माना वसूल नहीं किया गया. लेकिन मंगलवार से सुबह और शाम दो पाली में अतिक्रमण हटाओ अभियान सख्ती के साथ चलाया जायेगा. इस अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर जुर्माना की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि ठेला पर फल सब्जी बेचने वाले दुकानदार मुख्य सड़क छोड़ शहर की अन्य संपर्क पथ पर घूम-घूम कर सब्जी व फल बेचें. फुटपाथ व सड़कों को मुक्त रखे. इससे ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है.खुद हटा लें अतिक्रमण
नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि निगम का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों का समान जब्त करने और जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने अतिक्रमणकरियों से अपील की कि वे खुद अपना-अपना अतिक्रमण हटा लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

