बैठक में अनुपस्थित शिक्षा विभाग के कार्यपालक अभियंता का जिलाधिकारी ने रोका वेतन मुंगेर. जिलाधिकारी निखिल धनराज ने कहा कि जिले में कई योजनाएं चल रही है. योजनाओं पर काम शुरू होना है, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने की जरूरत है. इसलिए इससे जुड़े सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर भूमि अधिग्रहण में आने वाली समस्या को तत्काल समाधान करें. ताकि भूमि के कारण योजनाओं को क्रिर्यान्वयन प्रभावित नहीं हो. विकास रफ्तार पकड़ सके. वे गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री के बिहार के प्रगति यात्रा अंतर्गत उद्घोषित योजनाओं व अन्य परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के कार्यपालक अभियंता के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण करते हुए उनके वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया. ऋषिकुंड के सौंदर्यकरण सहित अन्य सौंदर्यीकरण कार्यो की प्रगति पर भी चर्चा की. कहा कि आरसीडी, आरडब्लूडी द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए यह आवश्यक है कि वे उन सभी ग्रामीण पहुंच पथ का सर्वे करायें, जिनका निर्माण भूमि अधिग्रहण सहित अन्य कारणों से नहीं हो पा रहा है. सूची के अनुसार उसे चिन्हित करें तथा उन सभी पहुंच पथ को भी मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार कर उसके निर्माण की भी योजना तैयार करें. पथ निर्माण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित कोणार्क मोड़ से शाहजुबैर रोड होते हुए मुंगेर रेलवे स्टेशन से शास्त्री चैक तक व वासुदेवपुर से चंडिका स्थान के सड़क निर्माण के प्रगति के बारे में कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि उक्त सभी सड़कों के निर्माण कार्य प्रारंभ हैं. 15 जनवरी तक सभी निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा. जमालपुर व असरगंज प्रखंड कार्यालय के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि भूमि के सीमांकन का कार्य कराते हुए शीघ्र ही निर्माण कार्य करा लिया जायेगा. डीएम ने कहा कि जिन भी योजनाओं में भूमि अधिग्रहण अथवा अन्य समस्याएं सामने आ रही हो. उसकी तत्काल सूचना दें. संबंधित अंचलाधिकारी से बात कर उसका निराकरण करें. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जिन वार्डों में जलापूर्ति योजना पूरी नहीं हुई है, उसे बूडको द्वारा कार्रवाई करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

