19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व वसूली में टॉप टेन से बाहर रहा जिला तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

लंबित आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई कर अधिक से अधिक आवेदनों का निष्पादन करें.

मुंगेर राजस्व विभाग की बैठक गुरुवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी निखिल धनराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई. उन्होंने जिले में राजस्व अभियान की समीक्षा के साथ ही जमाबंदी आदि कार्यों पर चर्चा की और राजस्व वसूली में तेजी का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि जमाबंदी, राजस्व वसूली में कोई भी अंचल पीछे रहा और राज्यस्तर पर मुंगेर जिला टाॅप टेन से बाहर रहा तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसलिए सभी सीओ अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाएं और सभी अपने अपने कार्यालय ससमय पहुंच कर कार्य निष्पादित करें. उन्होंने कहा कि सभी अंचलकर्मी ससमय कार्यालय पहुंचे, सीओ यह सुनिश्चित करें और कार्य के निष्पादन में तेजी लाएं. क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान कार्य की गति थोड़ी धीमी हुई है. लंबित आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई कर अधिक से अधिक आवेदनों का निष्पादन करें. उन्होंने सभी सीओ से कहा कि प्रत्येक मामलों का निष्पादन अंचल स्तर पर ही करें, ताकि लोगों को जिलास्तर पर कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. उन्होंने राजस्व अभियान के निष्पादन तथा जमाबंदी के लिए जमालपुर एवं मुंगेर अंचल सहित सभी अंचल कार्यालय को विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने इससे अद्यतन प्रतिवेदन तथा लगातार इसकी समीक्षा करने का निर्देश अपर समाहर्ता दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel