बैठक में गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव एवं टीकाकरण कार्यक्रम की दी गयी जानकारी
असरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, असरगंज के सभागार में सोमवार को सीएचओ, एएनएम एवं आशा की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परवेज अख्तर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव और टीकाकरण सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि कोई आशा मरीज को ऑपरेशन के लिए निजी क्लीनिक भेजती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य प्रबंधन अफाक ने स्वास्थ्य संकेतकों में गिरावट को देखते हुए आशा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने आशा को घर-घर जाकर सर्वे रजिस्टर का आवंटन सुनिश्चित करने को कहा और नियमित टीकाकरण के पूर्ण प्रतिलक्षित लक्ष्य को 95% से अधिक बढ़ने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त गैर संचारिक रोगों से चिह्नित महिलाओं की एचआरपी सूची तैयार करने एवं चिह्नित लाभार्थियों की टीबी स्क्रीनिंग करने पर भी चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर एचबीएससी कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने, छह महीने से पांच साल तक के चिह्नित कमजोर बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने का भी दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर बीएमसी शंभू, अनुराधा, निशा कुमारी सहित आशा मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

