तारापुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नगर इकाई तारापुर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. आनंद कुमार की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि विभाग संगठन मंत्री पशुपति नाथ अभिमन्यु एवं जिला संयोजक अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में नयी कार्यकारिणी के नामों की घोषणा की गयी. इससे पूर्व विभाग संगठन मंत्री एवं जिला संयोजक अंकित जायसवाल ने परिषद के दायित्वों के बारे में उनके कार्यविधियों के बारे में समझाया. पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोशन वत्स ने कहा कि आज के समय में नगर इकाई के कार्यकर्ताओं की भूमिका परिषद को बढ़ाने में काफी ज्यादा हो जाएगा, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से इकाई के कार्यकर्ताओं की सक्रियता में कमी आई है. इसपर काम करने की जरूरत है. पूर्व कॉलेज अध्यक्ष संरूप सत्यम ने पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नए कार्यकारिणी की घोषणा की. जिसमें नगर अध्यक्ष प्रो. नीरज कुमार, नगर उपाध्यक्ष कुमार विवेकानंद, नगर उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, नगर मंत्री आनंद कुमार, नगर सह मंत्री गौरव राजहंस, निखिल कुमार, हंसराज कुमार, फराज अब्दुल्ला, नगर छात्रा प्रमुख मिलन कुमारी, ज्योति कुमारी, दिव्यांशु, निखिल, देवराज, अभिषेक सहित अन्य को शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

