हवेली खड़गपुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, खड़गपुर नगर इकाई की बैठक गुरुवार को नगर मंत्री आर्यन केशरी की अध्यक्षता में हाट चौक पर हुई. मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर के विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ मौजूद थे. बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान, संगठन विस्तार, नगर इकाई गठन, आगामी सदस्यता अभियान, विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस एवं कॉलेजों में व्याप्त अव्यवस्था को सुधारने जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही प्रत्येक आम चुनाव में युवा मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करती रही है. एबीवीपी समाज के अग्रणी संगठनों में से एक है. जिसका उद्देश्य व्यक्ति के चरित्र निर्माण के माध्यम से राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना है. जिला सोशल मीडिया सह संयोजक सोनू झा एवं जिला एसएफएस सह संयोजक नीतेश मिश्रा ने कहा कि एबीवीपी खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाएगी, ताकि नगर क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान हो सके. मौके पर नगर उपाध्यक्ष प्रिंस रतन, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक सत्यम कुमार निराला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव आनंद, सुभम केशरी, सौरभ झा, कॉलेज अध्यक्ष अर्पण सिंह, नगर सह मंत्री सुभाष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

