त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं किये जाने पर कॉलेज में की तालाबंदी
हवेली खड़गपुर. त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं करने एवं परीक्षा फॉर्म शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि किये जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने शनिवार को हरि सिंह महाविद्यालय, खड़गपुर में तालाबंदी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन भी किया गया. आंदोलन का नेतृत्व नगर मंत्री आर्यन केशरी एवं कॉलेज अध्यक्ष अर्पण कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.नगर सह मंत्री मोहित कुमार एवं शैलब झा ने बताया कि सत्र 2023-27 के सेमेस्टर-1 की परीक्षा में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित दर्शा दिया गया, जबकि सभी परीक्षा में उपस्थित थे. बीते दो वर्षों से छात्र-छात्राएं बार-बार आवेदन देकर परीक्षा परिणाम सुधार की मांग कर रहे हैं, लेकिन महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन अबतक कोई कदम नहीं उठायी है. जिला एसएफएस सह संयोजक नीतेश मिश्रा एवं पिंकेश कुमार ने कहा कि सत्र 2025-29 के परीक्षा फॉर्म का शुल्क, जो पूर्व में 600 रुपये था, उसे नए नोटिस के माध्यम से माइग्रेशन एवं प्रोविजनल शुल्क जोड़कर 1100 रुपये कर दिया गया है, जो विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी को दर्शाता है. इसके विरोध में छात्र-छात्राओं ने करीब पांच घंटे तक महाविद्यालय में तालाबंदी कर धरने पर बैठे रहे. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कुलपति मुर्दाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम्, छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति के नारे लगाये. परिषद के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र छात्रों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. मौके पर जिला संयोजक अंकित जायसवाल, प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक सत्यम कुमार निराला, शुभम केशरी, पिंकेश यादव, सुभाष कुमार, शुभम भारद्वाज सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

