जमालपुर. रेलवे सुरक्षा बल जमालपुर ने बुधवार की मध्य रात्रि जमालपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक सागर मंडल भागलपुर जिला अंतर्गत रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी वार्ड संख्या सात निवासी क्रांति मंडल का पुत्र है. उसे गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई के लिए रेल थाना जमालपुर को सौंप दिया. आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज राजीव नयन ने बताया कि बुधवार की मध्य रात लगभग 12:30 बजे नियमित गश्ती के दौरान प्लेटफार्म पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा गया. पूछताछ के लिए रोकने के दौरान वह भागने लगा. उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली गयी. इसमें उसके कमर से एक कट्टा बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सागर मंडल को रेल थाना को सौंप दिया गया. रेल डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उसके परिवार में जमीन विवाद को लेकर मारपीट चल रहा है. इसी को लेकर उसने कट्टा खरीदा. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के बारे में जब रसलपुर थाना से संपर्क स्थापित किया गया तो पता चला कि उसके विरुद्ध पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है