असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में शनिवार को उस समय एक महिला की मौत हो गयी, जब ओवरलोड पुआल लदे एक ट्रैक्टर ने बिजली के पाेल में ठोकर मार दिया, जिससे बिजली का पोल समीप से गुजर रही एक महिला के सिर पर गिर गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि ओवरलोड पुआल लदा एक ट्रैक्टर सजुआ गांव होकर जा रहा था. इसी दौरान ट्रेलर पर लदा पुआल बिजली के तार में फंस गया, जिससे ट्रैक्टर के आगे बढ़ते ही तार के झटके से बिजली के पोल का खंभा टूटकर गिर गया. इसी दौरान जलावन लेकर जा रही 30 वर्षीय महिला सिकू देवी के सिर पर बिजली का पोल गिर गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ निधि कुमारी ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान सजुआ गांव निवासी अजय विश्वास की पत्नी सिकू देवी के रूप में हुई है. उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें 13 वर्षीय पुत्र सिद्धू विश्वास और आठ वर्षीय पुत्री लबों कुमारी है. मृतका का पति मुंबई में मजदूरी करता है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इधर घटना की सूचना पर असरगंज थाना के एसआइ प्रियंका कुमारी, एएसआइ बलराम यादव व पीटीसी चंदन शर्मा अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

