मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-5 में नामांकन की प्रक्रिया 12 दिसंबर से आरंभ की है. जिसमें उक्त सत्र के विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 22 दिसंबर तक का समय दिया गया है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजेश मिश्रा ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-3 और 5 के विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 12 से 22 दिसंबर तक का समय दिया गया है. इस दौरान उक्त सत्र के विद्यार्थी अपने कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन के बाद नामांकन शुल्क जमा करेंगे. जिसके लिए विद्यार्थियों को कॉलेज में अपने दस्तावेजों के साथ भौतिक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य होगा. इधर अबतक एलएलबी सेमेस्टर-3 में जहां 79 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. वहीं एलएलबी सेमेस्टर-5 में अबतक कुल 127 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

