मृतक छात्र बेगसूराय जिले के बरौनी अमरपुर गांव का था रहने वाला दोस्तों संग स्नान करने उतरने पर फिसलकर गहरे पानी में चला गया छात्र, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेमेस्टर-5 की परीक्षा देकर झील घूमने गये एक छात्र की शुक्रवार को डूबने से मौत हो गयी. बेगूसराय जिले के बरौनी अमरपुर गांव निवासी मनोज राय का 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार अपने दोस्तों के साथ खड़गपुर झील घूमने गया था, जहां स्नान करने के दौरान हादसा हुआ.जानकारी के अनुसार विशाल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खड़गपुर में सेमेस्टर-5 की परीक्षा देने आया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ झील की ओर घूमने चला गया. घूमते-घूमते वे मुख्य फाटक के समीप झील में नहाने लगे. इसी दौरान विशाल अचानक गहरे पानी में चला गया व तैरने के क्रम में उसका दम फूलने लगा. कुछ ही क्षणों में वह पानी में डूब गया. दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को सूचना दी. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर काफी मशक्कत के बाद विशाल को झील के अंदर से बाहर निकाला गया. तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर ले जाया गया, जहां डॉ अनुज ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पाकर खड़गपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया, जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के दोस्तों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

