23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में समस्याओं की लगी झड़ी, विधायक ने दिया समाधान का भरोसा

तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव का बिगूल बज चुका है. ऐसे में नीतीश सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाना हर कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है.

असरगंज.तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव का बिगूल बज चुका है. ऐसे में नीतीश सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाना हर कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है. वे मंगलवार को असरगंज के विक्रमपुर में आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. विधायक ने कहा कि असरगंज प्रखंड अंतर्गत सभी जर्जर सड़क का निर्माण हो चुका है और नल-जल से वंचित परिवारों के लिए जगह-जगह नए पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है. वहीं कार्यकर्ताओं ने रजौन बांध स्थित नीर निर्मल परियोजना के जलमीनार से विक्रमपुर गांव में पानी का नियमित सप्लाई नहीं होने एवं दर्जनों घरों में कनेक्शन नहीं होने की बात कही गई. ऐसे में कई परिवारों के घर तक नल का जल नहीं पहुंच पा रहा है. साथ ही नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में विद्युत कनेक्शन लगाने की मांग की. बताया गया कि पांच वर्ष पूर्व असरगंज बाजार में 1.40 करोड़ की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण तो कराया गया. लेकिन नाला निर्माण नहीं होने से पानी निकास की समस्या बनी हुई है. बिना नाला निर्माण के सड़क बनाने का कोई औचित्य नहीं है. भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रहलाद कुमार प्रेम ने विक्रमपुर वार्ड नंबर-01 में डोमासी टोला से बिंद टोला तक नाली के पानी का निकासी नहीं होने से जलजमाव की समस्या से अवगत कराया. इस पर विधायक ने हर संभव समाधान का भरोसा दिलाया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जय कृष्णा, युवा अध्यक्ष शिव शक्ति सिंह, मनु चौधरी, रामसेवक चौधरी, संजय सुपर, सुबोध साह, पंकज पंजियारा, दिनेश साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel