14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर-भागलपुर रेल खंड के कल्याणपुर रोड स्टेशन पर बनेगा नया गुड्स यार्ड

सर्वे रिपोर्ट बनाकर मालदा मुख्यालय को सौप जायेगा. जहां से इसे जनरल मुख्यालय भेजा जायेगा.

जमालपुर मालदा रेल मंडल अंतर्गत जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर स्थित कल्याणपुर रोड रेलवे स्टेशन पर एक नया गुड्स यार्ड बनाया जायेगा. इसमें मुंगेर के अलावा खगड़िया,बेगूसराय, लखीसराय के अनाज व्यापारियों को काफी सुविधा मिलेगी. इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है. बताया जाता है कि कल्याणपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बनने वाले गुड्स यार्ड का फायदा मक्का और गेहूं के व्यापारियों को मिलेगा जो आप बिना शहरी ट्रैफिक के बोझ के सुगम तरीके से रेल के रास्ते अपना माल भेज सकेंगे. सूत्रों द्वारा बताया गया कि जमालपुर और भागलपुर रेलवे यार्ड में पिट और सिक लाइन की संख्या कम है. जिसके कारण ट्रेन परिचालन और उसके रखरखाव में परेशानी होती है. क्योंकि एक ट्रेन के रखरखाव के बाद ही दूसरी ट्रेन को इस काम के लिए लाया जाता है. अब नया गुड्स यार्ड बन जाने के कारण प्लेटफार्म पर ट्रेन खड़ी नहीं रहेगी. सूत्रों ने बताया कि कल्याणपुर रोड रेलवे स्टेशन पर चार पिट और तीन एस्टेब्लिश लाइन बनाये जायेंगे. इसके लिए सर्वे कार्य आरंभ कर दिया गया है. सर्वे रिपोर्ट बनाकर मालदा मुख्यालय को सौप जायेगा. जहां से इसे जनरल मुख्यालय भेजा जायेगा. रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने पर इस यार्ड को बनाने का कार्य आरंभ होगा. सूत्रों की माने तो कल्याणपुर रोड रेलवे स्टेशन पर गुड्स यार्ड बन जाने के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी. इस संबंध में मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि कल्याणपुर रोड रेलवे स्टेशन पर गुड्स यार्ड निर्माण की कवायत शुरू की गई है. इसके निर्माण से यात्रियों और व्यापारियों को काफी सुविधा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel