असरगंज. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर असरगंज बस स्टैंड के पास शनिवार को कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बाइक पर सवार चार साल की बच्ची अपनी मां के साथ सड़क पर गिर गयी. उधर से गुजर रहे एक ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत के विरोध में परिजनों ने सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया और ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मंझली गांव निवासी नीतीश ठाकुर अपनी मां, पत्नी व चार साल की बेटी परी कुमारी को लेकर राखी बांधने के लिए टेटियाबंबर के दरियापुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान असरगंज बस स्टैंड के पास एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सभी बाइक सवार गिर गए. गिरने के बाद चार साल की बच्ची को उसी समय उधर से गुजर रहे एक ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने कुचल दिया. जिससे आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया. ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर11जीडी-4523 को क्षतिग्रस्त कर दिया. क्लीनर को पुलिस के हवाले कर दिया. चालक मौके से फरार हो गया. जाम की सूचना मिलने पर असरगंज और बाथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बच्ची के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. तीन घंटे बाद सुल्तानगंज बीडीओ संजीव कुमार व थानेदार कन्हैया झा ने परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम हटाया गया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. खासकर कांवरिया वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

