जमालपुर ————————— ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी आशिकपुर निवासी राजमिस्त्री छक्कू मंडल का 18 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार का शव रविवार को बीएसएपी सूर्य मंदिर तालाब से बरामद किया गया. वह शुक्रवार की रात्रि से घर से झगड़ा कर निकाला था. अंदेशा जताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली है. जबकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पीयूष कुमार नशे का आदी था और नशे में वह घर में झगड़ा झंझट किया करता था. शुक्रवार की देर रात्रि भी वह घर में झगड़ा करने लगा. इसके बाद घर वालों ने उसे डांट फटकार लगाई. इसके बाद वह गुस्से से घर से निकल गया. रात में वह बीएसएपी परिसर में प्रवेश करने लगा. जहां संतरी ड्यूटी में तैनात जवान ने उसे अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया. इसके बाद वह वहां से निकल गया और तब से लेकर वह वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने आसपास खोजबीन भी की, लेकिन कहीं नहीं मिला. रविवार को उसका शव सूर्य मंदिर तालाब में उपलाता हुआ देखा गया. जिसके बाद ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि मृतक पीयूष कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था और मेहनत मजदूरी करता था. इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

