18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाजपेयी की 101वीं जयंती पर कृषक संगोष्ठी व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

वाजपेयी की 101वीं जयंती पर कृषक संगोष्ठी व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

हवेली खड़गपुर/असरगंज. भारतरत्न सह भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर कृषक संगोष्ठी एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. भाजपाइयों ने जहां उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. वहीं किसानों को कृषि के क्षेत्र में नवाचार के नई तकनीकियों से अवगत कराया गया.

हवेली खड़गपुर.

नगर के सिंहपुर स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती मनाई गई. उसकी अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने की. माैके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. नगर अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी एक महान राष्ट्रसेवक, लेखक और विद्वान महापुरुष थे. उनका जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन एवं समर्पण हमसबों के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगा. उन्होंने उनकी कविता हार नहीं मानूंगा, रार नहीं मानूंगा, काल के कपाल पर, लिखता मिटता हूं, गीत नया गाता हूं गीत नया गाता हूं… के माध्यम से उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन किया. मौके पर मनोज कुमार चौधरी, बूथ अध्यक्ष गौतम कुमार, सुभाष साह, गुड्डू कुमार साह, राजेश कुमार चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

असरगंज.

प्रखंड मुख्यालय स्थित दुग्ध उत्पादन केंद्र के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान कार्यक्रम के तहत प्रखंडस्तरीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सहायक तकनीकी प्रबंधक सुखवीर सिंह ने की. जबकि संचालन प्रखंड उद्यान पदाधिकारी प्रणव कुमार ने किया. मौके पर किसानों को कृषि के क्षेत्र में नवाचार के नई-नई तकनीकियां से अवगत कराया गया और कृषि के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधानों के बारे में बताया गया. इधर जलालाबाद स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. छठ पूजा समारोह समिति एवं बड़ी दुर्गा मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सौ से अधिक की संख्या में श्रद्धालु सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम में अध्यक्ष विनय शंकर सिंह, सचिव उमेश साह, कोषाध्यक्ष शंकर सिंह, सुजीत कुमार, सचिव पप्पू लहेरी, उपाध्यक्ष विजय शंकर उपाध्याय, राहुल पांडे सहित अन्रू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel