पुलिस ने नयागांव में मो अकबर व मो तौफिक के घर से भारी मात्रा में ब्रांडेड सिगरेट पैकेट, रैपर व चार अवैध हथियार किए जब्त सिगरेट निर्माण में आइटीसी के वेस्ट मैटेरियल का किया जा रहा था अवैध उपयोग, आयकर व जीएसटी विभाग को मिली जानकारी मुंगेर. पुलिस ने गुरुवार को शहर के बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी सिगरेट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ब्रांडेड सिगरेट के पैकेट, रैपर, मैटेरियल और 85 लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद किए. इसके अलावा, चार अवैध हथियार और 20 कारतूस भी जब्त किए गए. इस मामले में मो अकबर और मो तौफिक, जो नयागांव निवासी हैं, के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी से खुलासा हुआ अवैध सिगरेट कारोबार पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नयागांव में मो अकबर व मो तौफिक के घर और गोदाम पर अवैध रूप से फर्जी सिगरेट फैक्ट्री चल रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की व दोनों के घरों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को सिगरेट के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ, जहां भारी मात्रा में सिगरेट पैकेट, रैपर, मैटेरियल और अवैध हथियार बरामद किए गए. बरामदगी सामान व आरोपितों का कनेक्शन छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3800 खाली सिगरेट पैकेट, 930 सिगरेट रैपर, 17 रॉल समेत अन्य सामान बरामद किया. इसके अलावा, पुलिस ने 85 लाख 50 हजार रुपये नगद भी बरामद किए, जो फर्जी सिगरेट कारोबार से कमाए गये थे. इस कारोबार में मो अकबर की भूमिका महत्वपूर्ण थी, जो मुंगेर के बहुराष्ट्रीय कंपनी आईटीसी में कांट्रेक्टर के रूप में काम करता था. वह आइटीसी से वेस्ट मैटेरियल व पैकिंग मैटेरियल लेकर उसका अवैध उपयोग फर्जी सिगरेट बनाने में कर रहा था. इस सबकी जानकारी पुलिस को पूछताछ के दौरान मिली, जिसके बाद एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. आयकर व जीएसटी विभाग करेगी जांच पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में इतनी बड़ी मात्रा में रुपये बरामद होने के बाद आयकर विभाग व जीएसटी टीम को सूचित किया गया है. दोनों विभागों ने इस मामले की गहनता से जांच करने का निर्णय लिया है, ताकि इस अवैध सिगरेट कारोबार के संलिप्त सभी लोगों का पता चल सके व उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि यह कार्रवाई मुंगेर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, जो सिगरेट के अवैध कारोबार को उजागर करने में सफल रही है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में पूछताछ के आधार पर पूरे सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस की कोशिश है कि ऐसे सभी अवैध कारोबारों को खत्म किया जाए, जिससे समाज में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

