मुंगेर : शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में संपत्ति विवाद को लेकर शुक्रवार की मध्य रात्रि सुशांत कुमार उर्फ फंटुश यादव को उसके सहोदर भाई ने ही गोली मार कर हत्या कर दी.
पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें उसने अपने भैंसुर सुनील यादव व सन्नी कुमार उर्फ खबरी यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जाता है कि नवटोलिया निवासी सुनील यादव व उसके भाई सुशांत कुमार उर्फ फंटुश यादव के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
शुक्रवार को भी दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई थी. देर रात फंटुश यादव जब काम को निबटा कर अपने घर लौटा, तो गेट पर ही उसे गोली मार दी गयी. उसे दो गाली मारी गयी. एक उसके सिर में व दूसरी उसके दाहिने कमर के पास लगी. गोली की आवाज सुन कर फंटुश यादव की पत्नी सबिता देवी जब बाहर निकली, तो फंटुश गेट के पास मृत पड़ा था.
उसकी पत्नी अपने ही भैंसुर सुनील यादव पर आरोप लगाया कि उसी ने मेरे पति की हत्या की है. हत्या की खबर सुन कर उसके भाई संग्रामपुर प्रखंड के उपप्रमुख सचिन कुमार उर्फ छोटू यादव, पिता लखनदेव यादव व अन्य परिजन मुंगेर पहुंचे. परिजनों ने भी पुलिस को
भाई ने की…
बताया कि दोनों भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि संपत्ति विवाद में भाई ने ही भाई की हत्या कर दी है. फंटुश यादव पर कासिम बाजार व नयारामनगर थाने में हत्या, रंगदारी, दुष्कर्म जैसे संगीन दर्जनों मामले दर्ज हैं. हाल ही में वह जेल से जमानत पर निकल कर आया था.
मृतक फंटुश यादव हत्या, रंगदारी व दुष्कर्म जैसे संगीन मामलों में था आरोपित