17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह सड़कें व नालों का निर्माण

खुशखबरी. 1.96 करोड़ से चकाचक होगा शहर, बढ़ायी जायेंगी सुविधाएं मुख्यमंत्री विकास योजना से शहर की खराब सड़कों को ठीक किय जायेगा. पीसीसी सड़कों का निर्माण होगा. साथ ही समरसेबुल व पाइप बिछाया जायेगा. सड़कों के पास नाला निर्माण की भी योजना है. मुंगेर : मुख्यमंत्री विकास योजना एवं 14 वें वित्त मद से नगर […]

खुशखबरी. 1.96 करोड़ से चकाचक होगा शहर, बढ़ायी जायेंगी सुविधाएं

मुख्यमंत्री विकास योजना से शहर की खराब सड़कों को ठीक किय जायेगा. पीसीसी सड़कों का निर्माण होगा. साथ ही समरसेबुल व पाइप बिछाया जायेगा. सड़कों के पास नाला निर्माण की भी योजना है.
मुंगेर : मुख्यमंत्री विकास योजना एवं 14 वें वित्त मद से नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 1, 17, 19, 20, 32, 33, 36, 37 एवं 42 में सड़क, नाला, पुल-पुलिया एवं समरसेबुल का निर्माण कराया जायेगा. इसके तहत वर्षों पूर्व सिवरेज निर्माण के लिए तोड़े गये कासिम बाजार थाना मोड़ से महद्दीपुर मध्य विद्यालय तक जहां पीसीसी सड़क का निर्माण किया जायेगा. वहीं जलापूर्ति के लिए समरसेबुल व पाइप लाइन भी लगाये जायेंगे.
1.96 करोड़ से बनेगा सड़क-नाला : मुख्यमंत्री विकास योजना मद की राशि से वार्ड नंबर 19, 20, 36 एवं 42 में 1.96 करोड़ की लागत से सड़क, नाला एवं पुल-पुलिया का निर्माण कराया जायेगा. वार्ड नंबर 19 चुरंबा एवं रायसर विषहरी स्थान में पीसीसी, सड़क, नाला का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही वार्ड नंबर 20 हाजीसुभान, वार्ड 36 संदलपुर, वार्ड नंबर 42 एवं 37 कासिम बाजार थाना के समीप जर्जर सड़क एवं नाला का निर्माण किया जायेगा. साथ ही महद्दीपुर-हसनगंज मुख्य पथ से डगर रोड का भी निर्णय किया जाना है. विदित हो कि चार वर्ष पूर्व ही सिवरेज निर्माण के तहत महद्दीपुर-हसनगंज मुख्य पथ में सड़क की खुदाई की गयी थी. जिसके कारण सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गया. पिछले चार वर्षों से लोग गड्ढ़े में सड़क तलाशते चल रहे हैं. बरसात के दिनों में सर्वाधिक परेशानी हो रही है.
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक ने बताया कि सड़क, नाला, पुलिया एवं समरसेबुल के लिए निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है और शीघ्र ही जरूरतमंद सड़कों व नालों का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. जिसे शहरवासियों को काफी सुविधा मिलेगी.
14 वें वित्त से होगी जलापूर्ति
14 वें वित्त मद से वार्ड नंबर 1, 17, 20, 32 एवं 33 में जलापूर्ति के लिए समरसेबल सह लाइन स्टैंड पोस्ट का निर्माण कराया जायेगा. वार्ड नंबर 1 के हवा महल के समीप, वार्ड नंबर 17 एवं 20 में हाजीसुभान कालीस्थान के समीप समरसेबुल के साथ ही 400 फीट पाइप लाइन स्टैंड पोस्ट के साथ निर्माण कराया जाना है. वार्ड नंबर 32 खनका रोड गली नंबर 8 वार्ड नंबर 33 मुसहरी टोला में कालीस्थान के समीप समरसेबुल अधिष्ठापित होगा. जिस पर लगभग 21 लाख रुपये खर्च होंगे.
चुरंबा मुहल्ले में पीसीसी सड़क व नाला : 46 लाख 19 हजार 333
रायसर विषहरी स्थान में पीसीसी सड़क व नाला : 47 लाख 18 हजार 346
हाजीसुभान में पीसीसी सड़क व नाला : 19 लाख 21 हजार 132
संदलपुर में पीसीसी सड़क व नाला : 8 लाख 39 हजार 208
कासिम बाजार-महद्दीपुर में पीसीसी सड़क व नाला : 47 लाख 53 हजार 503
महद्दीपुर डगर रोड में पीसीसी सड़क व नाला : 27 लाख 74 हजार 594

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें