13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की दबंगई ने पकड़ा तूल

आक्रोश . आक्रोशित छात्राओं व अभाविप के कार्यकर्ताओं ने की आगजनी एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर सोमवार को बीआर महिला कॉलेज के इंटर की आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी व आगजनी की. मुंगेर : महिला कॉलेज के इंटर की आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी व आगजनी की. […]

आक्रोश . आक्रोशित छात्राओं व अभाविप के कार्यकर्ताओं ने की आगजनी

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर सोमवार को बीआर महिला कॉलेज के इंटर की आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी व आगजनी की.
मुंगेर : महिला कॉलेज के इंटर की आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी व आगजनी की. जाम को हटाने पहुंची वासुदेवपुर ओपी पुलिस द्वारा समझाने- बुझाने पर जब छात्रा नहीं मानी तो पुरुष पुलिस बल द्वारा छात्राओं के साथ बदसलूकी की गयी़ अंत में सदर एसडीओ कुंदन कुमार के समझाने पर छात्राएं जिलाधिकारी से वार्ता के लिए तैयार हुई़
बीआर महिला कॉलेज में इंटर की दर्जनों छात्राओं के एडमिट कार्ड में जहां काफी अशुद्धियां पायी गयी है, वहीं कुल 42 छात्राओं का एडमिट निर्गत ही नहीं किया गया़ छात्राओं को कॉलेज प्रशासन द्वारा यह आश्वासन मिला था कि उन्हें हर हाल में सोमवार तक एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा़ किंतु सोमवार को जब छात्राएं कॉलेज पहुंची तो उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया गया़ जिसके कारण आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी कर सड़क को जाम कर दिया़
छात्राओं के साथ पुलिस ने की दबंगई . जाम की खबर सुनते ही बासुदेवपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गयी़ जिसके द्वारा पहले तो छात्राओं को समझा- बुझा कर जाम हटाने की कोशिश की गई़ किंतु नहीं मानने पर पुरुष पुलिस बल द्वारा छात्राओं के साथ धक्कामुक्की कर उसे लाठी के बल पर खेदेड़ा गया़ जिसके बाद आक्रोश में छात्राओं तथा अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर स्थित काउंटर में तोड़- फोड़ की़ स्थिति को अनियंत्रित देख महिला पुलिस बल को भी बुलाया गया़
जिलाधिकारी से हुई वार्ता
मामला को तूल पकड़ने की खबर सुनते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार जाम स्थल पर पहुंचे तथा छात्राओं को काफी समझाया- बुझाया़ जिसके बाद छात्रा जिलाधिकारी से वार्ता को तैयार हुई़
कॉलेज से सभी छात्रा व अभाविप के कार्यकर्ता पैदल ही नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंचे़ जहां विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अनामिका कुमारी, कॉलेज के अभाविप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी, एनसीसी ग्रुप लीडर सोनी कुमारी सहित पांच सदस्य जिलाधिकारी से मिली़ किंतु छात्राओं को एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया़
पुलिसिया बर्बता का एबीभीपी ने की निंदा . मुंगेर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बयान जारी कर पुलिसिया बर्बता की घोर निंदा की है. परिषद नेताओं ने कहा कि एडमिट कार्ड नहीं मिलने एवं उसमें गड़बड़ी के विरोध में परिषद कार्यकर्ता बीआरएम एवं आरडी एंड डीजे कॉलेज को बंद कराया व सड़क जाम किया. बीआरएम कॉलेज के समीप वासुदेवपुर पुलिस बिना महिला बल के पहुंची और छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज किया. पुलिस द्वारा छात्राओं के साथ हाथापाई भी की गयी. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज प्रशासन,
शिक्षा विभाग के कारण छात्राओं को परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा. निदान निकालने के बजाय छात्राओं पर लाठी चार्ज किया जा रहा है. एबीभीपी के पांच कार्यकर्ता पुलिस लाठीचार्ज में घायल हो गये. आज से परीक्षा आरंभ होगी और हमारे शिक्षामंत्री दूसरे राज्य में घूम रहे है. कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से मांग किया कि छात्राओं का एडमिट कार्ड सुधार कर भेजा जाय और जिसका एडमिट कार्ड नहीं आया है उसे तत्काल भेजा जाय.
शिक्षा विभाग रुपया वसूलने का बना साधन . भाजपा नेता प्रणव कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक हुई. उन्होंने कहा कि मंगलवार से परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षार्थियों ने जमकर तैयारी की. लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिलने एवं उसमें त्रुटि रहने के कारण परीक्षार्थी सड़क पर उतर रही है. इससे साफ परीलक्षित होता है कि सरकार का ध्यान शिक्षा पर नहीं रह गया है. शिक्षा विभाग सिर्फ रूपया वसुलने का साधन हो गया है. भाजपा मांग करती है कि जिसकी गलती के कारण प्रवेश पत्र नहीं मिला उस पर कानूनी कार्रवाई की जाय. मौके पर दीपक यादव, संतोष पोद्दार, ज्योति सैनी, वेद प्रकाश, कृष्णा मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
सीएम व शिक्षा मंत्री का आज होगा पुतला दहन . रालोसपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को राजीव गांधी चौक पर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. जिसकी सफलता को लेकर जिलाध्यक्ष जीवन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि बीआरएम कॉलेज की छात्राओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज व एफआइआर दर्ज करने एवं बीएसएससी पेपर लीक मामले के विरोध में पुतला दहन किया जायेगा. पुतला दहन से पूर्व जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुनीलाल मंडल, मो इनायत उद्दीन, मनोज गुप्ता, मनोज कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें