Advertisement
राजद नेता के पिता की गोली मार हत्या
मुंगेर : राजद के पूर्व जिला सचिव मदन यादव के पिता देवन यादव की गुरुवार की देर रात हेरूदियारा डकरा बांध पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जबकि अपराधियों की गोली से उसका छोटा भाई इंटर का छात्र छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पटना भेजा गया […]
मुंगेर : राजद के पूर्व जिला सचिव मदन यादव के पिता देवन यादव की गुरुवार की देर रात हेरूदियारा डकरा बांध पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जबकि अपराधियों की गोली से उसका छोटा भाई इंटर का छात्र छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पटना भेजा गया है. घटना उस समय अंजाम दिया गया जब पिता-पुत्र गहरी नींद में सोये हुए थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों में खौफ व्याप्त है.
हेरूदियारा निवासी देवन यादव डकरा बांध पर ही मवेशी को रखता था और वहीं झोपड़ी बना कर रहता था.
अन्य दिनों की भांती घर से खाना खा कर बांध पर अपने छोटे बेटे छोटू कुमार के साथ झोंपड़ी में जाकर सो गया. रात में हथियारों से लैस अपराधी झोपड़ी में घुसे और सोये अवस्था में देवन यादव के कनपट्टी में सटा कर गोली मार दी. साथ ही छोटू कुमार को भी सीने में गोली मार दी जो आर-पार हो गया. इस घटना में देवन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुन कर जब आसपास के लोग जगे और देवन यादव के झोंपड़ी में पहुंचे तो वहां दोनों पिता-पुत्र खून से लथपथ थे.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मदन यादव को दी. परिजन व ग्रामीण दौड़ कर बांध पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गयी. इधर गोली लगे देवन यादव व छोटू को सदर अस्पताल लाया गया.
जहां चिकित्सक ने देवन यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि छोटू की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी ललित मोहन शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात प्रारंभ की. मदन यादव से कई लोगों का राजनीति व ठेकेदारी को लेकर विवाद चल रहा है. माना जा रहा है कि उसी के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement