होमगार्ड सहित तीन लोग हुए जख्मी
Advertisement
काली प्रतिमा आगे-पीछे करने में विवाद, पथराव
होमगार्ड सहित तीन लोग हुए जख्मी मुंगेर : मंगलवार की देर शाम काली प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान शहर के पंडित दीनदयाल चौक के समीप दो पूजा समितियों के बीच प्रतिमा आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडा व पथराव होने लगा. जिसमें तीन लोग […]
मुंगेर : मंगलवार की देर शाम काली प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान शहर के पंडित दीनदयाल चौक के समीप दो पूजा समितियों के बीच प्रतिमा आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडा व पथराव होने लगा. जिसमें तीन लोग घायल होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी ललित मोहन शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया.
बताया जाता है कि शहर के गांधी चौक के समीप से कतारबद्ध होकर प्रतिमा विसर्जन के लिए निकल रहा था. पंडित दीनदयाल चौक के समीप छोटी केलाबाड़ी की प्रतिमा आगे-आगे चल रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रही महुली की प्रतिमा के साथ के कुछ युवकों ने अपनी प्रतिमा को छोटी केलाबाड़ी की प्रतिमा आगे करने का प्रयास किया. जिसमें कुछ शरारती तत्व आपस में उलझ गये. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों तरफ से लाठी-डंडा व पथराव होने लगा.
इस कारण बाजार में भगदड़ मच गयी. कुछ शराती तत्वों ने बाजार में कुछ दुकानदारों के साथ भी मारपीट की. पथराव के दौरान मिर्चीतालाब निवासी समीर कुमार एवं आदित्य कुमार का सिर फट गया. साथ ही लाल दरवाजा निवासी एक होमगार्ड का जवान भी घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. इधर सूचना पर पहुंचे एसडीओ कुंदन कुमार, एएसपी ललित मोहन शर्मा, कोतवाली थानाध्यक्ष पंकज कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार, वासुदेवपुर थानाध्यक्ष पल्लव कुमार, पूरबसराय ओपी प्रभारी विश्वबंधु जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामला को नियंत्रित किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement