17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में होंगे खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम

मुंगेर : मुंगेर जिले के उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. नक्सल क्षेत्र में राज्य सरकार ने सांस्कृतिक समरसता कायम करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसके माध्यम से क्षेत्र के लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम किये जायेंगे. योजना के सफल कार्यान्वयन […]

मुंगेर : मुंगेर जिले के उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. नक्सल क्षेत्र में राज्य सरकार ने सांस्कृतिक समरसता कायम करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसके माध्यम से क्षेत्र के लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम किये जायेंगे. योजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई.

जिसमें कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तय की गयी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन एवं चाक्षुष कला की विभिन्न विधाओं का इसके तहत प्रदर्शन किया जायेगा. ताकि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के युवा स्वावलंबी बनने का प्रयास करें. नक्सल प्रभावित प्रत्येक जिलों को इस कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए 2 लाख रुपए का आवंटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा की गयी है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में इसके आयोजन एवं प्रशिक्षण कार्यशाला किये जायेंगे. विदित हो कि मुंगेर जिले का हवेली खड़गपुर, टेटियाबंबर,

धरहरा एवं संग्रामपुर प्रखंड उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहा है. इसलिए जिला प्रशासन इन प्रखंडों में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य करेंगी. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता प्रतिभा कुमारी, खड़गपुर के अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद एवं तारापुर के शैलेंद्र कुमार सहित इन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें