जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी, छह नवंबर को होगी वोटिंग
हवेली खड़गपुर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र का 11 पंचायत जमालपुर विधानसभा के अंतर्गत आता है और हर बार की तरह इस बार भी खड़गपुर के 11 पंचायत निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार हैं.छह नवंबर को क्षेत्र के 87 हजार 193 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रतिनिधि चुनेंगे. इनमें 47 हजार 90 पुरुष और 40 हजार 97 महिला एवं छह अन्य मतदाता शामिल हैं. चुनाव को लेकर पूरे क्षेत्र में कुल 109 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 21 केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं. प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर विशेष तैयारियां पूरी कर चुकी है. वहीं मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. गांव-गांव और मोहल्लों में जनसभाएं, चौपालें व घर-घर संपर्क कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. प्रत्याशी सुबह से लेकर देर रात तक मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपनी पार्टी की नीतियां व योजनाएं बता रहे हैं. वहीं मतदाता भी इस बार सोच-समझकर मतदान करने की बात कह रहे हैं. हवेली खड़गपुर का धपरी चौक, शामपुर, गौबड्डा, बैजलपुर, प्रसंडो, ललमटिया क्षेत्र इन दिनों चुनावी रंग में रंग चुका है. पोस्टर-बैनर और प्रचार गाड़ियों की गूंज से पूरा इलाका राजनीतिक माहौल में डूबा है. ज्ञात हो कि हवेली खड़गपुर का मतदाता हर चुनाव में निर्णायक साबित होता रहा है. बरसों से हवेली खड़गपुर क्षेत्र का 11 पंचायत के मतदाता नतीजों की दिशा तय की करते आए हैं. यही कारण है कि सभी प्रमुख दलों की नजर अब इस क्षेत्र पर टिकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

