12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कन्या मध्य विद्यालय की 9 से 14 आयु वर्ग के 78 छात्राओं को लगा एचपीभी का टीका

शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले इन कैंसर को उन्हीं के नाम से जाना जाता है.

प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में किया गया सरवाइकल टीकाकरण का शुभारंभ

मुंगेर

महिलाओं में सर्वाधिक होने वाले सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिये गुरूवार को प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में एचपीभी टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. असरगर अली, एसएसए डीपीओ विनय कुमार सुमन, अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमन कुमार, डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान कन्या मध्य विद्यालय, बासुदेवपुर की 9 से 14 आयु वर्ग की 78 छात्राओं को एचपीभी का टीका लगाया गया.

कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन ने बच्चों ने सरवाइकल कैंसर तथा एचपीभी टीका को लेकर बच्चों से जानकारी ली. जिसमे कक्षा चार की छात्रा शानू कुमारी तथा कक्षा 7 की छात्रा कुमकुम कुमारी के जवाब पर सभी अधिकारी काफी प्रसन्न नजर आये. वहीं शिक्षिका रूपम कुमार ने भी बच्चों को टीका और एचपीभी वायरस को लेकर जानकारी दी. सिविल सर्जन ने बच्चों को बताया कि कैंसर दुनियाभर में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है. कैंसर के कई सारे प्रकार होते हैं, जो शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले इन कैंसर को उन्हीं के नाम से जाना जाता है. सर्वाइकल कैंसर इन्हीं में से एक है, जो महिलाओं को अपनी चपेट में लेता है. यह कैंसर का एक गंभीर प्रकार है, जिसकी वजह से कई महिलाओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. इससे बचाव के लिये जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को एचपीभी का टीका दिया जायेगा. इसमें पहले चरण में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली 9 से 14 आयु की छात्राओं को चिन्हित कर टीकाकृत किया जायेगा.

78 छात्राओं को लगा एचपीभी का टीका

प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. के रंजन ने बताया कि पहले चरण में कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं का चयन किया गया था. जिसमें कुल 90 छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया. इसमें गुरूवार को कुल 78 छात्राओं को एचपीभी का टीका लगाया गया. जबकि शेष अनुपस्थित छात्राओं को भी टीका लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिये दो काउंटर तैयार रखे गये थे. जहां पहला टीका कक्षा चार की शानू कुमारी तथा कक्षा 8 की सृष्टि कुमारी को दिया गया. जबकि टीकाकरण के बाद बच्चों को लगभग आधे घंटे के लिये ऑर्ब्जवेशन में रखा गया था. जिसके लिये ऑक्सीजन से लैस चार बेड की व्यवस्था की गयी थी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel