21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खो-खो में दो बच्चों ने रोशन किया नाम

जमालपुर : अखिल भारतीय विद्यालय स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता में जमालपुर डीएवी पब्लिक स्कूल के दो छात्रों ने अपने स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है. इन दोनों छात्रों ने प्रतियोगिता में बिहार टीम के सदस्य के रूप में भाग लिया था. प्रतियोगिता का आयोजन कर्नाटक के बैंगलोर में 28 दिसंबर से 02 जनवरी […]

जमालपुर : अखिल भारतीय विद्यालय स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता में जमालपुर डीएवी पब्लिक स्कूल के दो छात्रों ने अपने स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है. इन दोनों छात्रों ने प्रतियोगिता में बिहार टीम के सदस्य के रूप में भाग लिया था.

प्रतियोगिता का आयोजन कर्नाटक के बैंगलोर में 28 दिसंबर से 02 जनवरी को हुआ था. जहां से वापस लौटने पर प्राचार्य एस भुजबल ने दोनों छात्रों को सम्मानित किया.

उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र सन्नी कुमार तथा राजनंदिनी सिंह ने बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इसमें से सन्नी कुमार ने लगातार तीसरी बार राज्य की टीम में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है. उधर मुंगेर जिला खो खो संघ के सचिव मृत्युंजय, जिला कबड्डी संघ के कन्हैया तांती तथा सुनील दत्त एवं डीएवी स्कूल के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं ने दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण आरंभ

जमालपुर : राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएमएल ) के तहत नगर परिषद क्षेत्र के चयनित लाभुकों का प्रशिक्षण मंगलवार को आरंभ हो गया. राज्य प्रशिक्षण पार्टनर एलसीसी इंफोटेक परिसर, अवंतिका मोड़ में इसका उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने फीता काट कर किया. उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के चिह्नित 30 प्रशिक्षणार्थी को 03 महीने का नि:शुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये प्रशिक्षणार्थी शहरी क्षेत्र के बीपीएल परिवार के हैं जो पहले ही मैट्रिक पास कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे दूसरे बैच में अलग से 30 प्रशिक्षणार्थी का चयन किया जायेगा. मौके पर एनयूएलएम के ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार व शशिकांत, एलसीसी इंफोटेक के रीजनल मैनेजर मनीष गुप्ता, सेंटर इंचार्ज पवन श्रीवास्तव, नप कर्मी प्रेमशंकर, संतोष, रूद्रेश उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें