17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय वद्यिालय संगठन की 52 वीं वर्षगांठ मनाया गया

केंद्रीय विद्यालय संगठन की 52 वीं वर्षगांठ मनाया गया प्रतिनिधि , जमालपुरकेंद्रीय विद्यालय जमालपुर में मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना की 52 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. अध्यक्षता प्राचार्य नंदलाल पासवान ने की. इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन किये गये. प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर […]

केंद्रीय विद्यालय संगठन की 52 वीं वर्षगांठ मनाया गया प्रतिनिधि , जमालपुरकेंद्रीय विद्यालय जमालपुर में मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना की 52 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. अध्यक्षता प्राचार्य नंदलाल पासवान ने की. इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन किये गये. प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि स्थापना के बाद से ही केंद्रीय विद्यालय ने शिक्षा जगत में अपना कद साबित कर दिखाया है. उन्होंने कहा वस्तुत: केंद्रीय विद्यालय आज देश का प्रकाश पुंज साबित हो रहा है. विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने सरस्वती वंदना मां शारदे मां शारदे की प्रस्तुति की. उन्होंने स्वागत गीत गा कर आगंतुकों का स्वागत भी किया. कार्यक्रम की खासियत रही कि इस मौके पर छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी गीत-नृत्य की प्रस्तुति में करतल ध्वनि के बीच भागीदारी की. संगीत शिक्षिका ज्योति के नृत्य प्रस्तुति को लोगों ने तालियां बजा कर उत्साह वर्धन किया. इस बीच विद्यालय के उदीयमान खिलाडि़यों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया. इन छात्रों ने विभिन्न मौके पर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया था. वरिष्ठ शिक्षक विजेंद्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें