जमालपुर : संत मत सत्संग आश्रम फरीदपुर जमालपुर में आगामी 19 नवंबर से 25 नवंबर तक सात दिवसीय शिविर का आयोजन होगा. इस शिविर में नि:शुल्क ध्यान साधना के साथ ही संत मत सत्संग का भी भव्य आयोजन होगा. गुरुवार को आश्रम में संपन्न संत मत सत्संगियों की एक बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता सहदेव मंडल ने की. संचालन सचिव भुवनेश्वर साह ने किया. उन्होंने कहा कि इस शिविर में ध्यान साधना के अतिरिक्त प्रत्येक दिन भजन कीर्तन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ, एवं भंडारा का भी आयोजन होगा. जिला प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने बताया कि शिविर में गरीब से गरीब सत्संगी भी शामिल हों इसके लिए शिविर नि:शुल्क होगा.