36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी के दर्शन से ज्याद उनका भभूत ने किया असर

देवी के दर्शन से ज्याद उनका भभूत ने किया असर मतगणना में पहुंचने से पहले प्रत्याशियों ने मंदिर में टेका माथा, लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद प्रतिनिधि, मुंगेररविवार को मतगणना कक्ष में पहुंचे से पहले प्रत्याशियों ने अलग-अलग मंदिरों में माथा टेका तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. कोई दही-चूड़ा खाकर तो कोई अपना मुंह मीठा कर […]

देवी के दर्शन से ज्याद उनका भभूत ने किया असर मतगणना में पहुंचने से पहले प्रत्याशियों ने मंदिर में टेका माथा, लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद प्रतिनिधि, मुंगेररविवार को मतगणना कक्ष में पहुंचे से पहले प्रत्याशियों ने अलग-अलग मंदिरों में माथा टेका तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. कोई दही-चूड़ा खाकर तो कोई अपना मुंह मीठा कर अपने भाग्य का फैसला सुनने आरडी एंड डीजे कॉलेज पहुंचे. सबों को यह उम्मीद थी कि आज उनके पक्ष में ही फैसला मिलने वाला है. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों में मुख्य रूप से एनडीए गठबंधन व महागठबंधन के प्रत्याशियों में अधिक उत्साह दिखा. कुलदेवी व बड़ों का लिया आशीर्वाद165 मुंगेर विधान सभा के भाजपा उम्मीदवार प्रणव कुमार मतगणना कक्ष में पहुंचने के पहले अपने कुल देवी माता जगदंबा मंदिर व चंडिका स्थान में माथा टेका तथा अपने माता- पिता का आशीर्वाद लेकर वे मतगणना के लिए निकले थे. घर से निकलने के पहले उन्होंने रोटी, भिंडी का भुजिया व मिठाई खाया.देवी का भभूत लगा कर निकले165 मुंगेर विधान सभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी विजय कुमार विजय ने घर से निकलने से पहले भगवान सूर्य को प्रणाम किया तथा तेलडीहा महारानी के भभूत को अपने माथे पर लगाया. उनका मानना था कि दही-चूड़ा खा कर निकलने से यात्रा सुफल होता है. इसलिए वे दही-चुड़ा खा कर ही घर से अपने भाग्य का फैसला सुनने निकले.माता तेलडीहा के मंदिर में टेका माथा 164 तारापुर विधान सभा के हम प्रत्याशी शकुनी चौधरी ने सुबह- सुबह माता तेलडीहा के मंदिर में माथा टेका तथा बाबा रत्नेश्वर का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे अपने भाग्य का फैसला सुनने के लिए मुंगेर पहुंचे. उन्होंने आज सुबह दही-चूड़ा खाया था.लिया माता तेलडीहा का आशीर्वाद164 तारापुर विधान सभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी मेवा लाल चौधरी ने मतगणना कक्ष पहुंचने से पहले माता तेलडीहा का आशीर्वाद लिया तथा दही-चूड़ा खाया. साथ ही विजयी होने की कामना को लेकर बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया. सिद्धनाथ मंदिर में टेका माथा166 जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी शैलेश कुमार ने सुबह-सुबह सिद्धनाथ मंदिर में माथा टेका तथा बड़ी दुर्गा महारानी का आशीर्वाद लिया. दही-चूड़ा व रसगुल्ला खाकर जीत की उम्मीद लिये वे मतगणना कक्ष पहुंचे. किंतु इसी विधान सभा के लोजपा प्रत्याशी ई. हिमांशु कुमार कुंवर सहित दर्जनों प्रत्याशी मतगणना के दौरान नजर ही नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें