मुंगेर : मुंगेर के स्थानीय उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कला उत्सव 2015 में मंगलवार को नाटक एवं संगीत में बेगूसराय के बच्चे जहां अव्वल रहे.
वहीं चित्रकला एवं मूर्तिकला में मुंगेर ने बाजी मारी. नृत्य में जमुई की छात्राएं अव्वल रही. प्रमंडलीय कला उत्सव में सफल प्रतिभागी आगामी 19 एवं 20 नवंबर को राज्य स्तरीय उत्सव में भाग लेंगे. मुंगेर में आयोजित प्रमंडलीय कला उत्सव में नाटक, संगीत, नृत्य, चित्रकला एवं मूर्तिकला पर छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
नाटक में एमआरजेडी इंटर कॉलेज बेगूसराय प्रथम, महिला विद्या मंदिर लखीसराय द्वितीय एवं उच्च विद्यालय कैयार जमुई तृतीय स्थान पर रहे. संगीत प्रतियोगिता में एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय प्रथम स्थान पर रहा.
इस कॉलेज की छात्रा जूली, मीना, चंदा, मौसमी एवं छात्र शिवम व ऋतु राज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. द्वितीय स्थान पर श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज जमुई तथा तृतीय स्थान पर बाल्मिकी राजनीतिक बालिका उच्च विद्यालय मुंगेर अव्वल रहा. नृत्य प्रतियोगिता में +2 बालिका उच्च विद्यालय जमुई प्रथम स्थान पर रहा. यहां की छात्रा प्रियांशु, मानसी, अंशु, पूजा, स्मिता, शिवानी ने अपनी कलाओं के माध्यम से लोगों का मनमोह लिया.
द्वितीय स्थान पर बाल्मिकी राजनीतिक बालिका उच्च विद्यालय माधोपुर की छात्रा सोपाली, सिमरन, सुचिता, ऋतु, राजनंदिनी, नीलू व आरती रही. तृतीय स्थान पर उच्च विद्यालय अभयपुर लखीसराय रहा. चित्रकला प्रतियोगिता में एनसी घोष जमालपुर की स्वाति आनंद प्रथम एवं महिला विद्या मंदिर लखीसराय की छात्रा आभा कुमारी द्वितीय स्थान पर रही.
इसी प्रकार मूर्तिकला प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय हंसपुरी हसनगंज मुंगेर की छात्रा अंजनी कुमारी प्रथम व उच्च विद्यालय हलसी लखीसराय की छात्रा विनीता कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. इस कला उत्सव में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेवा रानी, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय व सचिव सुरेश प्रसाद यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन कौशल किशोर पाठक ने किया.
जबकि निर्णायक की भूमिका में टाउन उच्च विद्यालय के प्राचार्य अरविंद चौधरी, शिक्षिका संगीता कुमारी, जिला स्कूल के मो. इस्माइल एवं राजेश कुमार, उच्च विद्यालय खड़गपुर के शत्रुध्न आर्या, कन्या मध्य विद्यालय माधोपुर के परशुराम शर्मा, मॉडल उच्च विद्यालय के संजय कुमार तथा बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय के मीरा पाठक व शाजिदा परवीन शामिल थी.