शीतलपुर ने 3-1 से उम्भी वनवर्षा को किया पराजित फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , मुंगेर पोलो मैदान में चल रहे केसी सुरेंद्र बाबू जिला फुटबॉल लीग मैच में मंगलवार को दो मैच खेला गया. जिसमें एसएससी शीतलपुर ने उम्भी वनवर्षा को 3-1 से पराजित किया. जबकि दूसरा मैच एमटीसी बनाम मय पीरपहाड़ फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जो 1-1 की बराबरी पर ड्रॉ रहा. पहला मैच एसएससी शीतलपुर बनाम उम्भी वनवर्षा के बीच खेला गया. जिसमें शीतलपुर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खेल के चौथे मिनट में ही शीतलपुर के जर्सी नंबर 6 सामंत कुमार ने पहला गोल किया. जबकि 12 वां मिनट में सामंत ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. जिसके बाद वनवर्षा के खिलाडि़यों ने दम लगाया और 45 वें मिनट में जर्सी नंबर 13 राज कुमार टुडू ने गोल कर टीम को बराबरी पर लाने का एक प्रयास किया. लेकिन खेल के 52 वें मिनट में शीतलपुर टीम के जर्सी नंबर 8 शुभम कुमार ने गोल कर टीम को 3-1 से बढ़त दिला दी. जिसके बाद वनवर्षा के खिलाडि़यों का मनोबल गिरा और दुबारा कोई गोल नहीं कर सकी. निर्णायक मंडली में रणजीत कुमार, राहुल कुमार, अजय कुमार, सतीश चंद्र चौधरी शामिल थे. दूसरा मैच एमटीसी बनाम मय पीर पहाड़ फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. खेल के 12 वें मिनट में एसमटीसी के जर्सी नंबर 12 विक्रम मुर्मू ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. जिसके बाद मय पीर पहाड़ के खिलाडि़यों ने ताबड़तोड़ प्रयास किया और 35 वें मिनट में टीम के जर्सी नंबर 16 मुकेश कुमार ने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. लेकिन खेल के अंत तक दूसरा गोल नहीं हुआ और मैच 1-1 की बराबरी पर ही समाप्त हो गया. निर्णायक मंडली में मो. सलाम, मो. रज्जी अहमद, सतीश कुमार सिंह, मो. रजा हसन शामिल थे. खेल को सफल बनाने में रविंद्र प्रसाद सिंह, अशोक शर्मा, अमित कुमार सिंह, मो. रहीम, मो. सज्जाद, सुनील कुमार शर्मा, मनोज कुमार अरुण, खेल प्रवक्ता राजेश पासवान शामिल है.
BREAKING NEWS
शीतलपुर ने 3-1 से उम्भी वनवर्षा को किया पराजित
शीतलपुर ने 3-1 से उम्भी वनवर्षा को किया पराजित फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , मुंगेर पोलो मैदान में चल रहे केसी सुरेंद्र बाबू जिला फुटबॉल लीग मैच में मंगलवार को दो मैच खेला गया. जिसमें एसएससी शीतलपुर ने उम्भी वनवर्षा को 3-1 से पराजित किया. जबकि दूसरा मैच एमटीसी बनाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement