खेलकूद शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : पुरस्कृत बच्चे प्रतिनिधि , जमालपुरप्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर केशवपुर जमालपुर में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. काली स्थान मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य जयंत कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि खेलकूद के माध्यम से व्यक्ति जीवन की शिक्षा ग्रहण कर सकता है. स्वास्थ्य, नियम, संयम तथा कार्य के प्रति समर्पण का पाठ खेलकूद द्वारा पढ़ा जा समता है. बचपन से इन भावनाओं को विकसित कर देश को एक परिपक्व नागरिक खेलकूद दिला सकता है. उन्होंने कहा कि खेलकूद ही हमें अनुशासन का पाठ भी पढ़ाता है. जो हमें अपने परिवार, समाज तथा अन्य स्थानों पर प्रतिष्ठा प्रदान कराता है. उप प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में सभी छात्र छात्राओं को बढ़ चढ़ कर शामिल होने की जरूरत है. इस मौके पर लगभग दो दर्जन से अधिक प्रतिस्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया. मौके पर खेल प्रमुख रणजीत कुमार राम, मनोज राम, रीना कुमारी, वीरेंद्र झा, मनोज कुमार प्रदोष कुमार, सुधा पुष्पा अशोक तिवारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.———————–बच्चों ने दिखायी प्रतिभा जमालपुर : प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में केशवपुर में सोमवार को नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी. खेल प्रथम द्वितीय जलेबी दौड़ रानी रोहनजूता रेस प्रभु अंश आनंदबटन रेस आर्यन रितुराजबैलून रेस वर्षा प्रियांशी गणित रेस प्राची परिवत्स चम्मच गोली आंचल रिमझिममेढ़क रेस रितेश अंकित तीन पैर दौड़ शानू,कृष्णा प्रिंस,अभिजीत सूई धागा दौड़ स्नेहा प्रिया आस्था राजमोमबत्ती रेस लताशा पायल म्यूजिक चेयर माही साक्षी स्कीपिंग साक्षी काजल100 मी. दौड़ अमनदीप शुभम 200 मी.दौड़ प्रभाकर सन्नी
BREAKING NEWS
खेलकूद शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य
खेलकूद शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : पुरस्कृत बच्चे प्रतिनिधि , जमालपुरप्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर केशवपुर जमालपुर में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. काली स्थान मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य जयंत कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि खेलकूद के माध्यम से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement